Mirzapur से मिली सक्सेस के बावजूद काम के लिए तरस रही ये हसीना, बोलीं- ‘यहां और कोई ऑप्शन…’

Posted on

बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ आज के समय में ओटीटी कंटेंट की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है और लोगों को ये कंटेंट काफी पसंद आता है. देश के टॉप ओटीटी शोज की बात करें तो एक नाम जो जरूर लिया जाएगा वो मिर्जापुर (Mirzapur) का है. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अली फजल (Ali Fazal) समेत इस शो में कई सारे एक्टर्स थे और सभी का रोल, उनके किरदार और उनकी परफॉर्मेंस पसंद की गई और आज भी याद की जाती हैं.

इस शो में एक बेहद एहम और दमदार रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि इतने बड़े शो में कास्ट होने और अपनी परफॉर्मेंस के लिए सराहना पाने के बाद भी उन्हें शो के बाद काम नहीं मिला और वो घर बैठने पर मजबूर हो गईं! ये हसीना कौन हैं और मिर्जापुर के बाद इन्होंने किस तरह स्ट्रगल किया, आइए जानते हैं…

Mirzapur में सक्सेस के बावजूद घर बैठने को मजबूर ये हसीना
आइए सबसे पहले जानते हैं कि यहां मिर्जापुर फेम किस एक्ट्रेस की बात हो रही है. मिर्जापुर के दूसरे सीजन (Mirzapur Season 2) में, ‘माधुरी यादव’ (Madhuri Yadav) उर्फ सीएम की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) यहां चर्चा का विषय हैं.

ईशा तलवार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बोला है कि किस तरह मिर्जापुर के लिए प्यार मिलने के बावजूद उन्हें एक साल तक घर पर बैठना पड़ा और उन्हें कोई काम नहीं ऑफर हो रहा था.

काम न मिलने पर Isha Talwar ने कही ये बात 
ईशा तलवार ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि किस तरह उन्हें करीब दस साल लग गए थे मिर्जापुर मिलने में और उसकी सक्सेस के बाद भी उन्हें एक साल तक फिर काम नहीं मिला. ईशा बताती हैं कि उन्होंने बहुत शांति से, होपफुल होकर इंतजार किया क्योंकि यहां और कोई ऑप्शन नहीं है. ईशा अब, डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर आने वाले शो ‘सास बहू औ फ्लमिंगो’ (Saas Bahu aur Flamingo) में नजर आने वाली हैं. इसी शो के प्रमोशन्स के चलते ईशा ने यह इंटरव्यू भी दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *