Salman Khan ने अपने भाई अरबाज-सोहेल की असफल शादियों का उड़ाया मजाक, बोले- ‘उन्होंने मेरी..’

Posted on

सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म का भाईजान काफी समय से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो हाल ही में ‘द कपिल शर्मा’ शो में भी नजर आए. इस मंच पर सलमान खान ने अपने दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान की असफल शादी का मजाक उड़ाया.

 

अरबाज खान और सोहेल खान दोनों का फिलहाल तलाक हो चुका है. अरबाज ने जहां मलाइका अरोड़ा संग शादी रचाई थी तो वहीं सोहेल की पत्नी ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ फेम सीमा सजदेह थीं. इन दोनों भाई की शादी सफल नहीं रही और अब तलाक के बाद ये अकेले अपना जीवन बिता रहे हैं.

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सलमान से पूछा गया कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ में तीनों भाई मिलकर आपको शादी के लिए मना रहे हैं, ये देखने के बाद अरबाज और सोहेल ने ये नहीं कहा कि हमारी तो कभी सुनते नहीं, उनकी क्या सुनेंगे? या उन्होंने ये देखने के बाद आपको शादी करने के लिए नहीं कहा? इस सवाल पर सलमान खान ने बेहद मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘वास्तव में वे मेरी बात नहीं सुनते थे, लेकिन अब वे मेरी बात सुनते हैं.’ दरअसल यहां, भाईजान का इशारा अरबाज और सोहेल की असफल शादी पर था.

बता दें, अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा संग 1998 में शादी रचाई थी और 2017 में दोनों का तलाक हो गया. इनका एक बेटा अरहान खान है. वहीं सोहेल खान और सीमा सजदेह 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे और पिछले साल ही तलाक के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज हुई. इस फिल्म में सलमान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जिसके भाई मिलकर उसे शादी के लिए मनाते हैं लेकिन वो अपने भाईयों पर ध्यान देना चाहते हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, पलक तिवारी, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *