दूरदर्शन के इन 6 सीरियल का नहीं कोई मुकाबला, आज भी इन सीरियल के सामने फेल हैं सारे डेली सोप !

Posted on

यहां हम आपको दूरदर्शन के कुछ ऐसे ही सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 90 के दशक में घर-घर में देखे जाते हैं और इनमें काम करने वाले आज बॉलीवुड और टीवी के बड़े कलाकार बन गए हैं. इतना ही दूरदर्शन अपने अलग-अलग प्रादेशिक चैनलों पर अबतक इनका पुनः प्रसारण यानी दोबारा से ऑन एयर करता रहता है.

सबसे पहले एक सुपरहीरो पर आधारित शो ‘शक्तिमान’ का नंबर आता है. मुकेश खन्ना का यह शो बच्चों के लिए किसी जादू से कम नहीं था. बच्चे लेकर बुजुर्ग तक रविवार को इस शो के आने का इंतजार करते थे. मुकेश खन्ना का ‘शक्तिमान’ की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं.

‘हम लोग’ दूरदर्शन का पहला शो माना जाता है. इसे पी. कुमार वासुदेव ने डायरेक्ट किया था. इसकी कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली और उनके संघर्षों पर आधारित थी. यह शो साल 1985 में आया और 1 साल तक चला. लेकिन इसे दूरदर्शन पर कई बार रिपीट किया गया है.

‘बुनियाद’ साल 1986 में दूरदर्शन पर ऑन एयर हुआ. शो में अलोक नाथ समेत कई दिग्गज कलाकार थे. शो की कहानी भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद हुए एक परिवारिक, समाजिक और राजनीतिक मुद्दे को दिखाता है. यह एक क्लासिक टीवी शो जो कई डेली सोप पर भारी है.

90 के दशक में ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ हर किसी का फेवरेट शो हुआ करता था. रजित कपूर ने शो में ब्योमकेश बक्शी का किरदार निभाया. इस किरदार ने उन्हें करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. इसकी एपिसोडिक कहानियां आज भी लोग खूब पसंद करते हैं. इसमें आने वाले ट्विस्ट और टर्न से प्रभावित हो आज तक कई सीरियल्स बनते आ रहे हैं.

कॉमेडी शो ‘श्रीमान श्रीमती’ भी दूरदर्शन के सबसे पसंदीदा शो में एक हैं. आज इस कॉमेडी शो का मुकाबला नहीं कर सकता है. तब कॉमेडी के लिए डबल मीनिंग शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती थी. लोग परिवार के साथ बैठकर इस शो को एन्जॉय करते थे और यह आज भी दूरदर्शन, डीडी भारती पर आता है.

दूरदर्शन का एक और कॉमेडी शो ‘देख भाई देख’ अबतक के सभी कॉमेडी शो बाप है. इसमें कॉमेडी के साथ जो पंच और सामाजिक मुद्दे उठाए जाते थे, वह आजतक कोई शो नहीं उठा सका है. शो में शेखर सुमन जैसे कई दिग्गज कलाकार रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *