चंद्र ग्रहण पर भद्रा का साया बढ़ाएगा इन 5 राशि वालों की मुश्किलें, फूंक-फूंककर रखना होगा हर कदम !

Posted on

साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगने जा रहा है. यह ग्रहण न होकर उपछाया होगा, जो कि भारत में नहीं दिखेगा. जिस कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.

वही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दौरान भद्रा का साया रहेगा. वही चंद्र ग्रहण पर शनि और मंगल की युति होने जा रही हैं. जिसकी वजह से 3 योग का निर्माण होगा. साथ ही मंगल और गुरु दोनों ग्रह वक्री अवस्था में होंगे. जिसका अशुभ असर राशियों पर दिखेगा.

वृषभ राशि: साल का पहला चंद्र ग्रहण वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं रहेगा. इस दौरान आपके साथ वाद-विवाद की स्थिति बनी रहेगी. इसलिए आप इनसे दूरी बना कर रहे. परिवार में मनमुटाव बना रहेगा. ज्यादा हाथ खोल कर खर्च न करें, वरना आने वाले समय में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण अशुभ प्रभाव देगा, इस दौरान आप सेहत का पूरा ख्याल रखें. वरना परेशानी हो सकती है. आर्थिक कार्यों में सावधानी बनाएं. निवेश का सोच रहे हैं तो अभी थोड़ा सब्र करें. वरना मुसीबत खड़ी हो सकती है.

कन्या राशि: साल का पहला चंद्र ग्रहण अशुभ रहने वाला है. सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. नौकरी कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों की नौकरी में फेरबदल हो सकते हैं, घबराने की जरूरत नहीं है. संयम से काम लें. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. आने वाले समय में अशुभ समाचार मिल सकते हैं.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लोगों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण अशुभ रहने वाला है. इस राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान आप किसी काम में जल्दबाजी न दिखाएं. वरना काम बिगड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *