Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Today Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस वक्त जेठालाल बड़ी परेशानी से जूझ रहे थे. उनसे बबीता जी का कूपन खराब हो गया था. लिहाजा वो काफी परेशान थे क्योंकि वो समझ गए थे कि उनकी कार अब नहीं आने वाली. लेकिन वो कहते हैं अंत भला तो सब भला. आखिर में जो चमत्कार हुआ उसके बारे में तो किसी ने सोचा भी नहीं था. कुछ ऐसा हुआ कि ना सिर्फ कूपन ठीक हुआ बल्कि बबीता जी के पास वो कार समय से पहले पहुंच भी गई.
अय्यर ने सुधारी जेठालाल की गलती
हुआ ये कि जेठालाल अपनी भूल को लेकर काफी परेशान थे क्योंकि उनका हर तिकड़म फेल हो रहा ता और किसी भी तरह से बबीता जी की कार के आने के संकेत नहीं मिल रहे थे. आखिरकार वो हिम्मत हार बैठे थे और बबीता जी को लेटर लिखकर पूरी बात भी बता दी थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था जो होकर ही रहा. बावरी को आइडिया आया कि अय्यर एक साइंटिस्ट हैं और उनके पास इंक निकालने का कोई ना कोई तरीका जरूर होगा. बस फिर क्या था बाघा ने साइंटिस्ट अय्यर के पास फोन किया और कूपन से इंक हटवाकर उसे कंपनी में जमा कर दिया.
सोसायटी में आई बबीता जी कार
जहां जेठालाल कब से परेशान थे तो वहीं कार को देखकर वो दंग रह गए. उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन ये सपना नहीं सच था. बबीता जी की चमचमाती कार सोसायटी में पहुंच चुकी थी. वो बार-बार जेठालाल से इस चमत्कार के होने का कारण पूछ रहे थे लेकिन अय्यर ने उन्हें कसम दी थी कि किसी को ये पता ना चले. लेकिन सोसायटी के दवाब के आगे किसी की ना चली और बाघा और नट्टू काका को पूरी सच्चाई बतानी पड़ी.