बॉलीवुड एक्टर्स को जिन फैंस के दम पर स्टारडम देखने को मिलता है, उन्हीं फैंस के साथ एक्टर्स कई बार बुरा बर्ताव कर जाते हैं. हाल में शाहरुख खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह एक फैन के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी करते दिख रहे हैं. शाहरुख खान की इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बॉलीवुड के कई एक्टर्स फैंस के साथ सरेआम बुरा बर्ताव कर चुके हैं. आइए, यहां जानते हैं सरेआम फैंस को लताड़ने वाले सेलेब्स में किस-किस एक्टर का नाम शामिल है.
शाहरुख खान: फैंस के साथ सरेआम बदसलूकी करने में सबसे पहले शाहरुख खान का नाम आता है. हाल में शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे, तब एक फैन शाहरुख के साथ सेल्फी लेने के लिए करीब पहुंच गया. तब एक्टर ने उसका हाथ झटक दिया. शाहरुख खान का यह रवैया लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया है.
सलमान खान: सलमान खान भी अपने रूड बिहेवियर के लिए पहचाने जाते हैं. एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो सलमान खान ने भी एक बार फैन का फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार सलमान ने तो एक फैन को सरेआम थप्पड़ तक जड़ दिया था.
अक्षय कुमार: रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार जब गब्बर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक शख्स को धमकाया था और फिर उसे बाद में थप्पड़ भी जड़ दिया था. लेकिन बता दें, इन खबरों को अक्षय कुमार ने साफ झूठ बताया था.
प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म अंजाना अंजानी के सेट पर एक फैन को थप्पड़ लगा दिया था. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस हरकत के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था.
ऋषि कपूर: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने एक बार फैन के साथ सरेआम बदसलूकी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक इफ्तार पार्टी के दौरान ऋषि कपूर से एक फैन ने ऑटोग्राफ मांगा था जिसपर एक्टर ने शख्स को खूब गालियां सुनाई थीं.