बेटे सूरज पंचोली के बरी होने के बाद जरीना वहाब ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘बेटे ने ऐसा क्या किया जो…’

Posted on

एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) के केस में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को सभी आरोपों से बीती 28 अप्रैल को बरी कर दिया गया है. इसके बाद से सूरज  खुश हैं और उनके अनुसार, सच की जीत हुई है. वहीं, दूसरी तरफ हर वक्त बेटे के साथ खड़ी रहीं मां जरीना वहाब ने भी अब राहत की सांस ली है. इस केस में सूरज के बरी होने के बाद पहली बार जरीना ने चुप्पी तोड़ी है. जरीना का कहना है कि अब उनके बेटे के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कुराहट आ गई है.

 

एक्ट्रेस जिया खान के केस में सूरज पंचोली बीते दस सालों से कोर्ट के चक्कर काट रहे थे. आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) और जरीना वहाब (Zarina Wahab) के बेटे सूरज अब इस मामले में बरी हो गए हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अब पंचोली परिवार में खुशी का माहौल है. जरीना का कहना है, ‘अब हम फिर से एक साधारण ​परिवार की तरह महसूस कर रहे हैं. पिछले दस सालों से हम काफी परेशान थे और हमें मालुम था कि न्याय जरूर मिलेगा.’

मेरे बेटे का क्या कसूर था…
जरीना का आगे कहना है, ‘हमें तो न्याय मिल गया लेकिन उन मदर्स का क्या? जिनके बेटे अब भी टूटे रिश्तों के कारण जेल में हैं. मेरा दिल उनके लिए परेशान होता है. कोई भी मां वैसी परेशानी ना झेले जैसी मैंने झेली है. कोई भी परिवार नॉर्मल लाइफ नहीं जी सकता जब उनके बेटे पर कोई झूठा केस चल रहा हो. मेरे बेटे ने क्या गलत किया था? जो उसे 10 साल तक भुगतना पड़ा. अब हम शांति चाहते हैं और 10 सालों बाद एक साधारण जिंदगी जीना चाहते हैं.’

जरीना का यह भी कहना था कि बीते 10 सालों से सूरज ने सही से खाना भी नहीं खाया है. अब वह अपनी जिंदगी फिर से नई तरह से जी सकेगा. बता दें कि रिहा होने के बाद सूरज ने कहा था, ‘अब मेरा पुन: जन्म हुआ है. अब मेरी जिंदगी की शुरुआत है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *