ये बातें साल 1969-70 के आस पास की है. जब राज कपूर ने डिंपल कपाड़िया को बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला किया. राज कपूर के इस फैसले से हर कोई शॉक्ड था. वहीं डिंपल के पिता डायरेक्टर चुन्नीभाई कपाड़िया इस बात से बेहद खुश थे. फिल्म बॉबी की घोषणा होते ही चुन्नीभाई ने बॉलीवुड सितारों के लिए एक बड़ी पार्टी रखी और उस पार्टी में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे शामिल हुए, जिसमें राजेश खन्ना भी थे. कहा जाता है कि राजेश खन्ना और डिंपल की पहली मुलाकात और उनके प्यार की शुरुआत यहीं से शुरू हुई थी.
एक सुपरस्टार के साथ बैठने का एहसास डिंपल के लिए उस समय क्या मायने रखता होगा? इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा कि इसी एहसास ने डिंपल की पूरी जिंदगी के मायने को ही बदल कर रख दिया. राजेश खन्ना डिंपल की खूबसूरती के इस कदर मुतासिर हुए कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म में डिंपल को लीड एक्ट्रेस बनाने की ठान ली. हालांकि राजकपूर ने उनकी इस मंशा को पूरी नहीं दिया. राज कपूर इस बात पर अड़ गए कि जब तक फिल्म बॉबी रिलीज नहीं होगी तब तक डिंपल किसी भी और फिल्म में काम नहीं कर सकती हैं. फिर क्या इसी बात को लेकर काका और राज साहब के बीच ठन गईं.
एक तरफ जहां डिंपल राजेश खन्ना के स्टारडम की दिवानी थीं, तो दूसरी तरफ राजेश खन्ना उनकी मासूमियत और खूबसूरती पर लट्टू थे. ऐसे में किसी न किसी बहाने दोनों की मुलाकातें होती रहीं. 13 साल की डिंपल 32 साल के राजेश खन्ना की लव स्टोरी बी-टाउन में अब आम बात हो चुकी थीं. कहा जाता है कि जब बॉबी की शूटिंग शुरू हुई तो डिंपल का नाम राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर के साथ जोड़ा गया. ऐसे में राजेश खन्ना के चेहरे पर शिकन गहराने लगे थे. वह बेचैन होने लगे कि कहीं डिंपल उन्हें छोड़ न दें.
कहा जाता है कि इसी बीच जब राज कपूर ने फिल्म बॉबी की आउटडोर करने की प्लानिंग शुरू की तो काका अपना आपा खो बैठे. उन्होंने अचानक से डिंपल के सामने शादी का प्रस्ताव रख कर राज कपूर की प्लानिंग को असफल कर दिया. 27 मार्च 1973 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी हो गई. अब डिंपल का डोर हाथ आते ही राजेश खन्ना राज कपूर साहब को फिल्मी नौटंकी का ककहरा पढ़ाना शुरू कर दिया. शादी के बाद वह फिल्म बॉबी के लिए बाधाएं पैदा करने की कोशिश करने लगे. काका नहीं चाहते थे डिंपल और ऋषि कपूर एक साथ काम करनें. ऐसे में उन्होंने हर वो प्रयास किया जो वह कर सकते थे.
अंत में राज कपूर ने अपनी फिल्म पूरी की. फिल्म बॉबी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई . लेकिन इन सब में राज कपूर और राजेश खन्ना के बीच की दूरियां बढ़ती चली गईं. भले ही इस लड़ाई में राज कपूर की जीत हुई लेकिन दो सुपरस्टार्स के बीच डिंपल कपाड़िया पिसती चली गईं. राज कपूर डिंपल के इस कदर नाराज थे कि उन्होंने फिल्म बॉबी के प्रीमियर पर भी डिंपल को नहीं बुलाया. इसके बाद उन्होंने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया को कभी माफ नहीं किया.बता दें कि फिल्म बॉबी के रिलीज और राजेश खन्ना से शादी करने के बाद डिंपल बॉलीवुड से दूर हो गईं. उन्होंने 10 साल तक किसी फिल्म में काम नहीं किया. इस दौरान वह दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना की मां भी बन चुकी थीं.