‘हम दोनों साथ में नहाते थे…’ अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी ने किया खुलासा, बताई दिलचस्प वजह !

Posted on

‘शार्क टैंक’ फेम अशनीर ग्रोवर पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। वह आरजे अनमोल और अमृता राव के पॉडकास्ट में पहुंचे। वहां इन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में कई मजेदार खुलासे किए हैं। यहीं पर उन्होंने ये बताया था कि जब उन्होंने मौनी रॉय की बिकिनी वाली फोटो लाइक कर दी थी तो पत्नी माधुरी ने कैसे उनकी क्लास लगाई थी और इसके बाद उन्हें मौनी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करना पड़ गया था। अब कपल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ-साथ स्ट्रगल के बारे में भी खुलकर बात की है। बताया है कि वो 1 कमरे में कैसे गुजारा किया करते थे। इतना ही नहीं, बाथरूम में साथ नहाने की भी बात का दोनों ने दिलचस्प तरीके से खुलासा किया है।

अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन ने बताया का कि शादी के बाद वो मुंबई में 1BHK फ्लैट में रहते थे। कपल ने बिल्डिंग का दौरा किया और पुरानी यादें ताजा कीं। माधुरी ने बताया कि जब उनके पति काम से लौटते थे तो वो उन्हें बाहर से टमाटर लाने के लिए कहती थीं लेकिन अब तो वहां पर ढेर सारी बिल्डिंग्स बन गई हैं। वहां काफी कुछ बदल गया है। पहले जैसा कुछ भी नहीं है। 16 साल पहले की लाइफ के बारे में याद करते हुए दोनों ने बताया कि वह काम के सिलसिले में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुए थे।

माधुरी ने बताया, ‘हमारे घर पर टेबल तक नहीं थी। हम जमीन पर बैठकर खाना खाते थे। हमने अपनी एक महीने की सैलरी से एक फर्नीचर खरीदा था। एक बार अशनीर ने लकी ड्रा के जरिए 12 लाख की बाइक जीती थी। मैंने उनसे पूछा कि प्राइज में और क्या-क्या था तो उन्होंने बताया LCD टीवी भी था। तब मैंने अशनीर से कहा कि उन्हें वही लना था क्योंकि मैं इसे बाइक नहीं चलाने देती थी।’ इसके साथ ही माधुरी ने बताया कि वो 48,000 सैलरी के साथ मुंबई में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे।

वह बताती हैं, ‘हम 16,000 किराया देते थे और बाकी की सैलरी में हम मूवी देखने भी जाते थे। प्रीमियम सीट लेते थे और बढ़िया खाना खाते थे। इतना ही नहीं, हम US और कनाडा भी जाते थे क्योंकि तब डॉलर 40 रुपये था।’ इसके अलावा दोनों ने अपने स्पेशल मोमेंट्स भी शेयर किए। अशनीर ने बताया, ‘कुछ स्पेशल नहीं था। सिर्फ एक बाथरूम था।’ कभी माधुरी बोलीं- हम दोनों साथ में नहाते थे। वहां सिर्फ एक बाथरूम था और ऑफिस जाने का टाइम भी होता था।

माधुरी ने बताया कि जब अशनीर मुंबई में थे तो वो काफी रोमांटिक थे। ज्यादा एक्सप्रेसिव थे। हम वैसे नहीं थे कि जब कुछ खास मौका हो जैसे कि बर्थडे या फिर एनिवर्सरी, तभी एक-दूसरे को गिफ्ट दें। हम साथ में शॉपिंग करते थे। लेकिन एक बार मेरे जन्मदिन पर अशनीर मेरे लिए रिंग लेकर आए और मैंने ये बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किया था। कपल ने खुलासा किया कि उनकी पहली प्रेग्नेंसी काफी कॉम्प्लिकेटेड थी। डॉक्टर ने सलाह दी थी कि उन्हें बच्चा गिराना होगा क्योंकि कुछ दिक्कते हैं। माधुरी ने बताया कि वह और उनके पति बेबी के लिए तैयार थे। और जब आप तैयार हो और डॉक्टर ऐसा कहे तो ये थोड़ा डिप्रेसिंग लगता है। मगर आपके पास कोई दूसरा चारा भी नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *