बॉलीवुड फिल्मों की सक्सेस कहानी से ज्यादा कास्ट पर डिपेंड करती हैं. कई बार सिर्फ कास्टिंग के कारण बड़े बजट की फिल्में पिट जाती हैं और कई बार एक्टर-एक्ट्रेसेस डब्बा कहानी को भी कमाल बना देते हैं. लेकिन आज हम ऐसे एक्टर्स की बात करने जा रहे हैं जिन्हों बड़े पर्दे पर अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस कर तहलका मचा दिया था.
अमिताभ बच्चन और पद्मा लक्ष्मी- बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने बूम फिल्म में एक्ट्रेस पद्मा लक्ष्मी के साथ रोमांस कर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. अमिताभ बच्चन और पद्मा लक्ष्मी की तस्वीरें उन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं.
विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह- एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर में नसीरुद्दीन का अंदाज कमाल रहा था. 29 साल की विद्या बालन और 67 के नसीरुद्दीन का ऑनस्क्रीन रोमांस देख लोगों के होश उड़ गए थे.
ओम पुरी और मल्लिका शेरावत- डर्टी पॉलिटिक्स फिल्म में ओम पुरी और मल्लिका शेरावत ने जमकर ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दिखाई थी. जब फिल्म आई थी तब ओमपुरी 64 साल के थे और एक्ट्रेस मल्लिका 38 साल की थी.
राजेश खन्ना और लैला खान- साल 2008 में आई फिल्म वफा में राजेश खन्ना और लैला खान ने रोमांस किया था. इस फिल्म के दौरान राजेश खन्ना की 66 उम्र थी और लैला खान की उम्र 28 साल थी.
शक्ति कपूर और पूनम पांडे- फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में शक्ति कपूर और पूनम पांडे ने जमकर ऑनस्क्रीन रोमांस किया था. साल 2018 में आई फिल्म के समय शक्ति की उम्र 65 थी और पूनम पांडे महज 27 साल की थीं.