Malaika Arora के पास जैसे ही सेल्फी लेने पहुंचा ऑटो ड्राइवर, अपनी इस हरकत से हो गईं बुरी तरह ट्रोल !

Posted on

49 की उम्र में अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली मलाइका अरोड़ा आज सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ब्लैक टॉप और व्हाइट स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं. तभी उनके पास एक फैन फोटो खींचाने के लिए पहुंचता है और मलाइका ऐसा कुछ कर देती हैं जिसके बाद वह बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. आइए, यहां जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.

मलाइका अरोड़ा अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मलाइका जब भी पब्लिक प्लेस में स्पॉट होती हैं, फैंस का जमावड़ा लग जाता है, हाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ. मलाइका अरोड़ा के साथ फोटो खींचाने को बेताब एक फैन जो ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की यूनिफॉर्म में था उनके पास सेल्फी खींचाने के लिए पहुंचा.

वायरल फोटोज और वीडियोज से समझा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा के पास जाकर ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने फोटो के लिए रिक्वेस्ट की और फिर वह सेल्फी के लिए सिर पर बैंड लगाकर तैयारी करने लगा. मलाइका भी उनकी तरफ देख रही थीं. फिर जैसे ही ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने फोटो के लिए फोन निकाला, एक्ट्रेस किसी सेंटर की सीढ़ियां चढ़ने लग गईं.

मलाइका अरोड़ा का फैन उनकी तरफ फोन लेकर बढ़ ही रहा था कि मलाइका ने पैपराजी की तरफ देखा और कैमरे के लिए पोज करते हुए हाथ हिलाने लगीं. मलाइका अरोड़ा ने कैमरे के लिए पोज करने के बाद ना आव देखा और ना ताव और वह जल्दबाजी में सेंटर के अंदर चली गईं.

मलाइका अरोड़ा के साथ सेल्फी खींचाने को बेताब ऑटो-रिक्शा ड्राइवर कई मिनटों तक एक्ट्रेस की तरफ ही देखता रह गया. मलाइका अरोड़ा के इस काम के बाद से नेटीजन्स जमकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *