Funny Jokes: शादी की पहली पति-पत्नी में हुआ जोरदार झगड़ा; पति- भगवान तुमसे शादी करने से अच्छा….

Posted on

जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम जानते है की खुश रहना हमारे सेहत के लिए कितना जरूरी होता है और जब हम खुश रहते है तो हमारे जीवन की आधी समस्या खुद ही दूर हो जाती है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला..

पत्नी : मेरे लिए सिर्फ इतना करो कि जाओ जाकर शेर का शिकार करो।
मुझे अपने ड्राइंगरूम में शेर की खाल लगानी है।
पति : अरे ये कैसे संभव है ? कोई दूसरा आसान सा काम बताओ ना ।
पत्नी : ठीक है तो अपने व्हाट्सएप के सारे मैसेज दिखाओ ।
पति : शेर पट्टेदार चाहिए या फिर सफेद ।।

राजू शराबी ने एक आदमी से पूछा- भाई साहब, समय क्या हुआ है?
आदमी ने कहा- सात बजकर पच्चीस मिनट हुए हैं.
राजू शराबी- सुबह से पूछ रहा हूं.
हर कोई अलग-अलग समय बता रहा है.

चिंटू की गाड़ी कीचड मे फंस गई.
चिंटू का दोस्त- क्या हुआ यार चिंटू?
चिंटू- गाड़ी फंस गई यार. अब इंतजार कर रहा हूं.
दोस्त- किसका?
चिंटू- निरमा वाली चार औरतों का.

छात्र- सम्मोहन का अर्थ क्या होता है?
अध्यापक- किसी आदमी को अपने प्रभाव में वशीभूत करके
उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं.
छात्र (हंसते हुए)- नहीं सर, उसे तो शादी कहते हैं.

पत्नी गुस्से में चिल्ला रही थी, “ऐसा चोर नौकर क्यों रखा”.
पति- अरे, क्या हो गया भाग्यवान?
पत्नी- होना क्या था, हम कल जो होटल से
चांदी की प्लेट चुराकर लाये थे वो गायब है.

नेता (डॉक्टर से)- मेरी रिपोर्ट जरा मेरी भाषा में समझाने की कोशिश करें.
डॉक्टर- तो सुनिए. मेरी रिपोर्ट के अनुसार
आपका ब्लड प्रेशर घोटालों की तरफ बढ़ गया है.
फेफड़े झूठे आश्वासन दे रहे हैं तथा हृदय त्यागपत्र देने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *