अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ के ट्रेलर ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस मूवी को जहां कुछ कह रहे हैं कि वो सिनेमाघरों में फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ इसे कॉन्ट्रोवर्शियल और प्रोपगैंडा बता रहे हैं। अब ‘कमांडो’ एक्ट्रेस ने लोगों के कुछ सवालों के जवाब दिए हैं और बताया है कि कैसे उन्होंने इस फिल्म को किया और उन्हें पीड़ित लड़कियों ने मैसेज करके शुक्रिया भी कहा।
अदा शर्मा ने The Kerala Story के बारे में मीडिया से तो बात की ही। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया। ट्विटर पर पोस्ट किए गए उस वीडियो में वह कह रही हैं, ‘हमारी फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। लेकिन यह निश्चित रूप से एक आतंकवाद विरोधी संगठन है। हमारी फिल्म लड़कियों को नशीला पदार्थ दिए जाने, ब्रेनवाश किए जाने, बलात्कार, मानव-तस्करी, जबरदस्ती गर्भधारण करने और लोगों द्वारा बार-बार रेप किए जाने के बारे में है। और जिस बच्चे को वे जन्म देते हैं, उन्हें उनसे छीन लिया जाता है और फिर उन्हें आत्मघाती हमलावर बना दिया जाता है।’
Pyar and Propoganda ❤ full video on youtube #TheKeralaStory #AskAdah pic.twitter.com/klOxMzBFK5
— Adah Sharma (@adah_sharma) April 29, 2023
इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सभी के सवालों के जवाब दिए। कहा, ‘एक भारतीय होने के नाते, एक इंसान होने के नाते, एक लड़की होने के नाते, ये बहुत ही डरावनी कहानी है कि लड़कियां गायब हो रही हैं। और भी डरावना है कि जो भी लोग इसे प्रोपेगेंडा कह रहे हैं या नंबर डिस्कस कर रहे हैं, मैं यकीन नहीं कर सकती कि पहले हम लोग नंबर जस्टिफिकेशन दे रहे हैं और फिर हम लोग कह रहे हैं लड़कियां गायब हुई हैं। जबकि हमें इसका उलटा होना चाहिए। पहले हमें ये डिस्कस करना चाहिए कि लड़कियां गायब हैं और फिर आप नंबर डिस्कस करो।’
#WATCH | Actress Adah Sharma, who plays the lead in the upcoming #TheKeralaStory, opens up about her character in the film
She says, “…It’s horrifying that girls are going missing. What is even scarier is the people who are calling it propaganda or discussing the number. I… pic.twitter.com/UGFJqU3ZnV
— ANI (@ANI) April 30, 2023
अदा शर्मा ने आगे कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि ये किरदार… जब आप लोग ये मूवी देखोगे तो ये सब सवाल नहीं होंगे किसी के पास। नंबर डिस्कस नहीं होगा। मुझे ऐसा लगता है जब आप पूरी फिल्म देखोगे तो। हां मैंने इस किरदार को जीया और मैंने पीड़ितों से मुलाकात की। मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगी मैं न्याय नहीं कर पाऊंगी कि कैसा था अनुभव। एक-दो लाइन में कहूं तो मैं इसे एक्सप्लेन नहीं कर पाऊंगी। मगर मूवी देखकर आप लोगों को मालूम होगा।’
अदा शर्मा ने बताया कि उन्हें एक पीड़ित लड़की ने पूरा वाकया लिखकर दिया था कि कब क्या कैसे हुआ था। उसे पढ़-पढ़कर सीन शूट्स हुए थे। और जब ट्रेलर रिलीज हुआ और उस लड़की ने देखा तो एक्ट्रेस के पास उसने मैसेज करके शुक्रिया कहा कि उन्होंने ये किया और आपने इसे बखूबी फिल्माया है। उसने पूरी टीम को थैंक यू कहा था।]