फिर पैपराजी की क्लास लगाती नजर आईं कंगना रणौत, बोली- ‘आपको मुझसे डरना चाहिए….’

Posted on

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। साथ ही, वह पैपराजी के साथ भी काफी अच्छे रिश्ते रखती हैं। अक्सर पैपराजी कंगना को एयरपोर्ट पर स्पॉट करते हैं। उस दौरान वह कुछ ऐसा कह जाती हैं, जो सुर्खियां बन जाती हैं। हाल ही में कंगना एक बार फिर से एयरपोर्ट पर नजर आईं। बातचीत के दौरान पैपराजी ने कंगना से कहा कि उन्हें अभिनेत्री से बात करते हुए डर लगता है। इस पर कंगना ने मजेदार जवाब दिया।

दरअसल, एयरपोर्ट पर कंगना ने पैपराजी के साथ बात की। इस दौरान कंगना सफेद रंग की साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने गले में स्टोन का नेकलेस पहना हुआ था और ब्लैक सनग्लासेस लगाए थे। साथ ही स्टाइलिश ब्राउन बैग कैरी करते हुए कंगना ने अपना लुक कंप्लीट किया।

कंगना ने पैपराजी से बात करते हुए कहा, ‘अगर आपको लग रहा है कि मैं इतनी तैयार होकर कहां जा रही हूं तो बता दूं कि मैं हरिद्वार जा रही हूं। वैसे आपने पूछा तो नहीं, पर मैंने सोचा कि मैं बता देती हूं कि मैं इतना सज धज कर कहां जा रही हूं। मैं गंगा आरती करने जा रही हूं। कल केदारनाथ जाऊंगी। बस आपकी जानकारी के लिए बता रही हूं।’

कंगना की इन बातों को सुनकर एक पैपराजी ने उनसे कहा कि हमें आपसे डर लगता है बात करने में। इस पर कंगना ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि लगना ही चाहिए। अगर, आप समझदार हैं तो आपको बिल्कुल डर लगना चाहिए। इसके बाद वह हंसते हुए एयरपोर्ट के अंदर चली गईं। वहीं कंगना के इस वायरल वीडियो पर फैंस का कहना है कि वह बातों-बातों में करण जौहर और उन सभी लोगों को चेतावनी दे रही थीं, जो अभिनेत्री से पंगा लेते हैं।

बात करें अभिनेत्री की आने वाली फिल्म के बारे में तो कंगना रणौत अगली बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाती नजर आएंगी। इसका निर्देशन भी वह खुद कर रही हैं। फिल्म का निर्माण मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में कंगना के अलावा मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *