‘फेवरेट एक्टर है भगवान नहीं…,’ फीमेल फैन ने छुए शाहिद कपूर के पैर तो भड़के नेटिजन्स ने लगा दी क्लास !

Posted on

हाल ही में वेब सीरीज ‘फर्जी’ से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले शाहिद कपूर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनते हैं। इसी कड़ी में एक्टर अपनी लेटेस्ट आउटिंग को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। शाहिद कपूर के हालिया स्पॉटेड वीडियो में उनके लुक से ज्यादा एक फैन का एक्शन ध्यान खींच रहा है। वहीं, फैन के इस रवैये पर लोगों ने शाहिद को ही आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है।

शाहिद कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस क्लिप में एक्टर की एक फीमेल फैन उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं। पहले तो महिला प्रशंसक, एक्टर के साथ सेल्फी लेती हैं उसके बाद वह जो करती हैं उसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।

वायरल वीडियो में शाहिद कपूर व्हाइट ओवर-साइज्ड टीशर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में बेहद कूल लग रहे हैं। वहीं, उन्होंने मैचिंग शूज पहना हुआ है। साथ ही एक नेक-चेन के जरिए अपने लुक को एक्सेसराइज करते नजर आए हैं। वहीं, फीमेल फैन शाहिद कपूर के साथ सेल्फी लेने के बाद पैर छूते नजर आ रही हैं, जिसे देख नेटिजन्स ने अपनी भौंहे चढ़ा ली हैं।

शाहिद कपूर के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘पैर छूने की क्या जरूरत है… फेवरेट एक्टर है वह भगवान नहीं। प्यार और इज्जत दिखाने के और भी तरीके हैं..!!’ दूसरे ने लिखा है, ‘ऐसे बिहेव कर रही है जैसे शाहिद कपूर भगवान हो।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘छूना है तो अपने माता-पिता के पैर छूओ। इन स्टार्स के नहीं, बेवजह इन्हें इतना सिर पर चढ़ाने की जरूरत नहीं है। इस बीच, शाहिद अगली बार अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में एक एक्शन अवतार में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2011 की फ्रेंच फिल्म निट ब्लैंच का आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *