दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने बीते दिन आखिरी सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। पामेला 15 दिनों तक अस्पताल में निमोनिया की समस्या से जूझ रही थीं। वहीं, उनके निधन से हिंदी सिनेमा जगत सतके में है। सितारे समेत फैंस भी पोस्ट कर पामेला को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए हैं। वहीं, पामेला के अंतिम दर्शन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें उदय चोपड़ा हंसते नजर आ रहे हैं, इसे देखकर नेटिजन्स भड़क उठे हैं और एक्टर को आड़े हाथों ले रहे हैं।
पामेला चोपड़ा के अंतिम संस्कार के बाद दुख में डूबे परिवारवालों को सांत्वना देने के लिए सितारे उनके जुहू स्थित चोपड़ा आवास पहुंचे। इस दौरान आदित्य चोपड़ा, उदय चोपड़ा, ऋतिक रोशन, करण जौहर और कटरीना कैफ समेत कई सितारों को शिरकत करते देखा गया। इसी से जुड़ा उदय चोपड़ा का वीडियो नेटिजन्स का ध्यान खींचने में सफल रहा है। एक्टर को हंसता देख एक्टिव हो उठे ट्रोल्स ने उनकी क्लास लगा दी है।
जुहू के चोपड़ा आवास से वायरल उदय का यह वीडियो इस समय सुर्खियों में है। वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘मैंने पहली बार किसी बेटे को ऐसा बर्ताव करते देखा है।’ दूसरे ने लिखा है, ‘यह अंतिम संस्कार कम और शादी समारोह ज्यादा लग रहा है।’ एक अन्य लिखते हैं, ‘बेशर्म उदय चोपड़ा। अपनी मां के निधन पर मुस्कुरा रहा है।’ एक ट्रोल्स ने लिखा, ‘बॉलीवुड सितारों के अंदर से इमोशन्स खत्म हो गए हैं।’
पामेला चोपड़ा के निधन पर शाहरुख खान, आर्यन खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, श्रद्धा कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, नील नितिन मुकेश, सलीम मर्चेंट, शिल्पा शेट्टी, काजोल, वैभवी मर्चेंट जैसे सितारे भी नजर आए। करण जौहर को पूरे समय वहां मौजूद देखा गया क्योंकि हीरू चोपड़ा, यश चोपड़ा की बहन हैं। वहीं, पामेला चोपड़ा, करण जौहर की मामी थीं।