फीस असमानता पर छलका विक्रांत मैसी का दर्द, बोले- ‘भले ही मैंने कितना भी अच्छा काम किया हो लेकिन…’

Posted on

छोटे पर्दे के शो ‘बालिका वधू’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी आज के समय में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। एक्टर को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में बबलू भैया का किरदार निभाकर भौकाल मचाते और ‘हसीन दिलरुबा’ में तापसी पन्नू समेत ‘गैसलाइट’ में चित्रांगदा सिंह और सारा अली खान संग काम करके तारीफें बटोरते देखा जा चुका है। विक्रांत, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘छपाक’ में भी नजर आए थे। एक्टर ने अब जाकर ‘छपाक’ के लिए अपनी फीस पर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है।

मनोरंजन जगत की अभिनेत्रियां हमेशा से ही फीस को लेकर असमानता पर अपना पक्ष रखती नजर आई हैं। साथ ही इसे एक्टर के बराबर करने पर जोर देती देखी जाती रही हैं। इसी कड़ी में अब विक्रांत मैसी ने फीस असमानता पर बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से कम वेतन मिलने की बात कही है, और इसे लेकर अपना हाल बयां करते नजर आए हैं।

विक्रांत मैसी और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छपाक’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी लेकिन, इसमें दोनों सितारों की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। वहीं, विक्रांत को लगता है कि ‘छपाक’ फिल्म के प्रदर्शन को प्रभावित करने में कुछ राजनीतिक कारण थे। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी फीस को लेकर कहा है, ‘ज्यादातर मामलों में महिलाओं को पुरुषों की तुलना में कम वेतन मिलता है। वहीं, कई ए-लिस्टर एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की है, लेकिन हमारी सिचुएशन अलग है। हम जिन फिल्मों में काम करते हैं उन फिल्मों में फीमेल को-स्टार्स को हमसे ज्यादा सैलरी दी जाती है, लेकिन मैं इस बात का बतंगड़ नहीं बनाता।’

विक्रांत मैसी ने आगे कहा, ‘मेरी फिल्मों की एक्ट्रेस को मुझसे ज्यादा पैसा मिला है। भले ही मैंने कितना भी अच्छा काम किया हो,  लेकिन मुझे दीपिका पादुकोण जितने पैसे तो नहीं मिल सकते हैं। या फिर किसी फिल्म के क्रेडिट के लिए फाइट करना हो। जैसा कि गिन्नी वेड्स सनी।’ इस तरह फीस असमानता पर अब विक्रांत मैसी का दर्द छलक उठा है।विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’, ‘कबूल है’, ‘ये है आशिकी’ और ‘गुमराह’ जैसे टीवी शोज में काम करते देखा जा चुका है। हाल ही में एक्टर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘गैसलाइट’ में देखा गया, जिसमें उनके नेगेटिव किरदार की खूब तारीफ हुई। हाल ही में एक्टर का ‘क्राइम्स आजकल शो’ रिलीज हुआ है, जिसमें विक्रांत होस्ट की भूमिका अदा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *