सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने रिलीज से पहले ही मचाया तहलका, 24 घंटे की एडवांस बुकिंग के आंकड़े है गजब !

Posted on

सलमान खान (Salman Khan) की मच-अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की रिलीज में 2 दिन बाकी हैं. वहीं, भाईजान को एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाते देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान है. इस बीच सोमवार को ‘किसी का भाई किसी की जान’ (KKBKKJ) की फुल-फ्लेज एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले दिन एडवांस बुकिंग से फिल्म ने कितने की कमाई की है-

बता दें कि एडवांस बुकिंग के लिए टिकट विंडो खुलने के महज एक घंटे बाद ही मुंबई के सबसे बड़े बांद्रा स्थित सिंगल स्क्रीन थिएटर ‘गेयटी गैलेक्सी’ में फिल्म की लगभग सभी टिकट बिक गई थीं. इतना ही नहीं, ‘गेयटी’ में ‘किसी का भाई किसी की जान’ के चार में से 3 शो लगभग फुल हो गए. वहीं, अब एडवांस टिकट बुकिंग से कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से एक करोड़ तक की कमाई कर ली है. वहीं, अबतक फिल्म की करीब 50 हजार टिकट्स बिक चुकी हैं. वीकएंड के लिए फिल्म की बुकिंग सबसे ज्यादा की जा रही है. हालांकि, ये डेटा अनुमानित है और वास्तविक डेटा अभी सामने आने बाकि है. बावजूद इसके कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ के बाद अब भाईजान की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है.

गौरतलब है कि फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’, ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), पलक तिवारी (Palak Tiwari), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), विजेंदर सिंह (Vijender Singh), राघव जुयाल (Raghav Juyal), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जस्सी गिल (Jassie Gill) सहित कई सितारें नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *