22 अप्रैल को बन रहा चतुर्ग्रही योग, 5 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य, अपार धन लाभ के योग !

Posted on

22 अप्रैल सन 2023 को गुरु मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र की घटनाओं के अनुसार इसी दिन मेष राशि में 4 ग्रहों का अनोखा संयोग भी बन रहा है. मेष राशि में वर्तमान में राहु और बुध विराजमान है. 14 अप्रैल को सूर्य और 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में गोचर करके चतुर्ग्रही योग बनाएंगे. गुरु ग्रह 12 साल बाद में राशि में आ रहे हैं और संयोग से 12 साल बाद फिर से मेष राशि में 4 ग्रह मौजूद होंगे. मेष राशि में बनने वाले इस चतुर्ग्रही योग का लगभग सभी राशियों पर असर देखने को मिलेगा. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, चतुर्ग्रही योग से किन राशियों को फायदा मिलने वाला है.

मेष राशि

12 साल बाद मेष राशि में ही इस चतुर्ग्रही योग का बनने जा रहा है. यह योग मेष राशि के जातकों के लिए शुभ होने वाला है. मेष राशि के जातकों के व्यक्तित्व में निखार आएगा, जातक एक नई ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं. यदि आप अविवाहित हैं, तो इस दौरान आपका विवाह तय हो सकता है. साझेदारी में कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं, या कर रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी. नौकरी पेशा लोगों को भी नए अवसर मिलेंगे.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए यह चतुर्ग्रही योग शुभ होने वाला है. कन्या राशि के जातक लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से निजात पाएंगे. नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी. आपके कौशल और बुद्धिमानी के दम पर किए गए कार्यों से सहकर्मी और अधिकारी वर्ग प्रसन्न होंगे. आपके कार्य की सराहना की जाएगी.

तुला राशि

12 साल बाद मेष राशि में बनने वाला यह चतुर्ग्रही योग तुला राशि वालों को अच्छे परिणाम देगा. इस योग के प्रभाव से आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. वैवाहिक जीवन में आप अपने जीवन साथी के साथ तालमेल बिठा पाएंगे. यदि आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है. आपको लाभ होने की पूरी संभावना है.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए भी यह चतुर ग्रही योग शुभ होने वाला है. धनु राशि के जातकों को संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है. अध्यात्म, धर्म और ज्योतिष से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वालों के लिए यह समय शुभ होगा. नौकरी पेशा लोगों को करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे. धनु राशि के जातक नए कौशल को विकसित करने और खुद पर ध्यान केंद्रित करें.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह चतुर्ग्रही योग शुभ फल देने वाला साबित होगा. मीन राशि के जातकों को करियर में नई दिशा मिलने के संकेत हैं. कोशिश करें कि एक साथ बहुत सारे काम ना करें. इस माह आपको अपने दोस्तों और परिजनों से मिलने के अवसर प्राप्त होंगे. आप अपने आसपास के लोगों की जरूरतों और उनकी भावनाओं को सही तरीके से समझेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *