सलमान संग काम करने को लेकर जगपति बाबू ने दिया यह बयान, कहा- ‘बॉलीवुड में मेरा डेब्यू…’

Posted on

साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बोलबाला बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है कि इन हिंदी फिल्म निर्माता दक्षिण भारतीय कलाकारों में खासी रुचि ले रहे हैं। इस कड़ी में साउथ अभिनेता जगपति बाबू भी आते है, जो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में, जगपति बाबू ने सलमान खान संग काम करने के अनुभव को साझा किया है।

फिल्म में काम करने को लेकर अभिनेता ने कहा,’ मेरे लिए यह फिल्म हमेशा एक चुनौती रही है और मैं हर चुनौतियों के लिए तैयार रहती हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने साउथ में चार भाषाओं में कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर लिया है। मुंबई बहुत कूल जगह है। सल्लू भाई भी बेहद ही बेहतरीन इंसान हैं। इसलिए फिल्म को करते वक्त किसी भी प्रकार की कोई नर्वसनेस नहीं हुआ, लेकिन बॉलीवुड में मेरा डेब्यू देरी से हुआ था।’

आगे इंटरव्यू में जगपति बाबू से पूछा गया कि सलमान खान के साथ काम कर के उन्हें कैसा लगा? इसपर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, ‘जब हम सलमान भाई की फिल्में देखते हैं तो काफी पॉजिटिव महसूस करते हैं। सब जानते हैं कि सलमान भाई बहुत ही बड़े सेलिब्रिटी हैं, मगर मैं लोगों के स्वभाव को देखता हूं। सलमान के साथ पहली बार मिलकर लगा ही नहीं कि हम पहली बार मिल रहे हैं, वरना जब लोगों की लाइफ में स्टारडम आता है तो लोग बदल जाते हैं।’

आपको बता दें कि जगपति बाबू फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे? यह फिल्म ईद के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, पलक तिवारी और शहनाज गिल भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *