एक्टर ऋतिक रोशन हाल में ही डिनर पर नजर आए। इस दौरान वह पूर्व पत्नी-इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ दिखे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि यहां का वीडियो वायरल हो रहा है। एक्टर के फैंस व यूजर्स सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन की आलोचना भी करते दिख रहे हैं। आइए बताते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
ऋतिक रोशन जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर आए तो उनका एक फैन सेल्फी लेने आया। पेशे से ये फैन फूड डिलीवरी वाला लग रहा है। जैसे ही फैन फोटो क्लिक करने लगा, तो ऋतिक रोशन के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें धक्का देकर पीछे कर दिया। अब ये नजारा पपाराजी के कैमरे में कैद हो गया और अब एक्टर को यूजर्स खूब सुना रहे हैं।
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके कहा, ‘हम लोगों की वजह से ये सब हैं और बेचारे को कैसे धक्का दे दिया। लोग समझते क्या हैं खुद को।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, इनकी फिल्म नहीं देखनी चाहिए। भाई, ऐसा भी क्या एटिट्यूड कि बेचारे को धक्का दे दिया। इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया कि, ‘आखिर ये क्या बेवकूफी है। आखिर क्यों बेचारे डिलीवरी बॉय को धक्का दिया। हम सबको ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।’
इस तरह के सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट्स मौजूद है। कुछ लोगों ने तो एक्टर की फिल्म का बायकॉट करने का भी फैसला लिया। वहीं कुछ ने एक्टर की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए कि आखिर एक्टर को तो रिएक्ट करना चाहिए था। फैन की वजह से ही एक इंसान स्टार बनता है।वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘फाइटर’ एक बड़ी एक्शन फिल्म है जिसे ‘वॉर’ व ‘पठान’ वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म की खास बात ये है कि पहली बार दीपिका और ऋतिक रोशन की जोड़ी देखने को मिलेगी।