सोमवार, 10 अप्रैल को सलमान खान के फैन्स को उस वक्त बड़ी ट्रीट मिली, जब एक्टर ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च किया। फिल्म का ट्रेलर देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक्टर के एक्शन से लेकर सिक्स पैक एब्स तक की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि कुछ यूजर्स का दावा था कि सलमान के सिक्स पैक एब्स नहीं हैं और उन्हें वीएएफएक्स से क्रिएट किया गया है। इसी चक्कर में सलमान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अपनी शर्ट के बटन खोलकर बॉडी दिखा दी।
जैसे ही Salman Khan ने स्टेज पर अपनी शर्ट के बटन खोलने शुरू किए, वहां मौजूद फैन्स ने सीटियां और तालियां बजानी शुरू कर दीं। मालूम हो कि हाल ही सलमान ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के साथ-साथ बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं। उन्हें देखकर भी कुछ लोगों को कहना था कि ये फोटोशॉप्ड हैं। कुछ इसी तरह की बातें तब भी उठी थीं जब सलमान की फिल्म ‘किक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। लेकिन इस बार सलमान ने सरेआम शर्टलेस होकर लोगों का मुंह बंद कर दिया।
सोमवार, 10 अप्रैल को सलमान खान के फैन्स को उस वक्त बड़ी ट्रीट मिली, जब एक्टर ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च किया। फिल्म का ट्रेलर देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक्टर के एक्शन से लेकर सिक्स पैक एब्स तक की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि कुछ यूजर्स का दावा था कि सलमान के सिक्स पैक एब्स नहीं हैं और उन्हें वीएएफएक्स से क्रिएट किया गया है। इसी चक्कर में सलमान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अपनी शर्ट के बटन खोलकर बॉडी दिखा दी।
OMG #SalmanKhan Bhai Goes Shirtless 🔥
Look At His Abs Man, Bhai Ne Bol Diya Ki Vfx Walo Dekh Lo 💪🏻#KisiKaBhaiKisiKiJaan #KisikabhaikisikijaanTrailer pic.twitter.com/RRm6iPy17W— 🔥beingsalmankhanuniverse🔥 (@skuniverse27) April 10, 2023
Salman Khan Goes Shirtless At #KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer event today.🥵🥵♥️@BeingSalmanKhan #KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/bdDa9bocqw
— A.N.J.A.L.I. (@being__anjalii) April 10, 2023
#SalmanKhan goes shirtless ❤️💫
In this age maintaining these type of body is not an easy task 😍❤️The OG Bodybuilding Icon of India 🛐 pic.twitter.com/Om5EMCMhko
— 𝐊𝐀𝐁𝐈𝐑 ♛ (@ISalman_Rules) April 10, 2023
जैसे ही Salman Khan ने स्टेज पर अपनी शर्ट के बटन खोलने शुरू किए, वहां मौजूद फैन्स ने सीटियां और तालियां बजानी शुरू कर दीं। मालूम हो कि हाल ही सलमान ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के साथ-साथ बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं। उन्हें देखकर भी कुछ लोगों को कहना था कि ये फोटोशॉप्ड हैं। कुछ इसी तरह की बातें तब भी उठी थीं जब सलमान की फिल्म ‘किक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। लेकिन इस बार सलमान ने सरेआम शर्टलेस होकर लोगों का मुंह बंद कर दिया।
सलमान के सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए वीडियो को कई फैन्स ने ट्विटर पर शेयर किया और एक्टर पर तंज कसने वालों को करारा जवाब दिया। फिल्म की बात करें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा सलमान की ‘टाइगर 3’ नवंबर में रिलीज होगी। सलमान इन दोनों फिल्मों की तैयारी में बिजी थे और अब इसी के साथ अप्रैल 2024 से वह Shah Rukh Khan संग नई फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की भी शुरुआत करेंगे।