Dipika Kakar के तलाकशुदा होने से नहीं पड़ता शोएब को फर्क, प्यार देख सोनाक्षी की आंखें भी हुईं नम !

Posted on

टीवी की पॉपुलर जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. जल्द ही ये कपल मम्मी-पापा बनने वाले हैं. खैर, शोएब और दीपिका की लव स्टोरी भी काफी इंस्पायरिंग हैं. दोनों का प्यार देख बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी भी इमोशनल हो गई थीं.

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव का सामना कर रही थीं. आपको बता दें कि साल 2013 में दीपिका कक्कड़ ने पायलट रौनक सैम्सन से शादी की थी. लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी शादी में मुश्किलें आनी शुरू हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्यूसिव मैरिज की वजह से दीपिका ने साल 2015 में रौनक से तलाक ले लिया.

उस वक्त दीपिका कक्कड़ टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ कर रही थीं. इसी शो में शोएब इब्राहिम भी काम करते थे. साथ काम करने की वजह से दोनों में अच्छी दोस्ती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका शोएब से अपने दिल की बातें किया करती थीं. धीरे-धीरे शोएब और दीपिका की दोस्ती प्यार में बदल गई.

फिर शोएब और दीपिका ने डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 8’ में भाग लिया और इसी शो में उन्होंने दीपिका को प्रपोज किया. उस वक्त सोनाक्षी सिन्हा, मोहित सूरी और टेरेंस लुईस शो को जज कर रहे थे. शो के मंच पर शोएब ने बताया कि उन्हें दीपिका कक्कड़ के तलाकशुदा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

नच बलिए के मंच पर शोएब ने कहा- ‘मैं पूछना चाहूंगा कि आज भी एक लड़की को उसके पास्ट से क्यों जज किया जाता है? दीपिका की शादी हुई और टूट गई. इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है. वो मेरे साथ है इस बात का मुझे गर्व है. मुझे उससे अचछा लाइफ पार्टनर मिल ही नहीं सकता था.’ इसी शो में दीपिका को शोएब ने रिंग पहनाई और प्रपोज किया. इसके बाद दोनों काफी इमोशनल हुए थे. ये देखकर शो की जज सोनाक्षी सिन्हा भी काफी इमोशनल हो गई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *