फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और पटकथा लेखक अपूर्व असरानी के बाद अब कंगना रणौत ने करण जौहर पर निशाना साधा है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना ने एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें करण अनुष्का शर्मा को लेकर बयान देते नजर आ रहे हैं।
उनके इस वीडियो पर कंगना ने सोशल मीडिया पर हमला बोला है। अभिनेत्री ने करण का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”चाचा चौधरी को बस यही एक काम है। इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने भी करण के इस वीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था।
उन्होंने ट्वीट किया था, ”किसी का एकमात्र शौक करियर बनाना या तोड़ना है। अगर, बॉलीवुड गटर में है तो यह टैलेंटेड आउटसाइडर लोगों के खिलाफ कुछ लोगों की गंदी ‘बैकरूम’ पॉलिटिक्स की वजह से है।” विवेक का यह ट्वीट अपूर्व की ओर से शेयर किए गए वीडियो पर था।
Someone’s only hobby is to make or break careers. If Bollywood is in gutter, it’s because of some people’s dirty ‘backroom’ politics against talented outsiders. https://t.co/GNPRjiW5ry
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 6, 2023
वर्क फ्रंट की बात करें तो धाकड़ के बाद कंगना इन दिनों इमरजेंसी फिल्मो को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ वह निर्देशन की कमान भी खुद ही संभाल रही हैं। इमरजेंसी में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं, उनके अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और सतीश कौशिश भी अहम भूमिका में दिखेंगे।