शुक्रवार को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Neeta Mukesh Ambani Cultural Centre) के लॉन्च इवेंट लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था. ‘पठान’ स्टार के डैपर लुक की तस्वीरें उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसी के साथ फैंस शाहरुख के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं किंग खान की ‘पठान’ को-स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी एक्टर के डैपर लुक पर फिदा हो गई हैं और उन्होंने भी एक्टर की लेटेस्ट तस्वीरों पर कमेंट किया है.
शाहरुख खान के लुक की बात करें तो एक्टर ने एक ब्लैक वी-नेक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और एक ब्लैक ब्लेज़र पहना था. इसे उन्होंने डायमंड पेंडेंट के साथ पेयर किया था. स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने भी इवेंट के लिए शाहरुख केलुक की एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “DEADDDDD…शाहरुख खान आज एनएमएसीसी के उद्घाटन के लिए.” उनकी इस पोस्ट पर फौरन दीपिका पादुकोण ने भी शाहरुख की तारीफ में कमेंट किया और लिखा, “मी टू!”
ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा ने भी कमेंट में लिखा, “डियर लॉर्ड.” वहीं शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ की को-स्टार माहिरा खान लिखा, “ये क्या बिहेवियर है पूजा?” वहीं हंसिका मोटवानी ने भी फायर इमोजी पोस्ट किए हैं.
बता दें कि शाहरुख और दीपिका फिलहाल पठान की की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को NMACC इवेंट में दीपिका क्रीम-बेज फ्लोरल शर्ट और लॉन्ग श्रग के साथ पैंट में काफी अट्रैक्विट लग रही थीं. उन्होंने एक हेड एक्सेसरी भी पहनी थी. वहीं दीपिका के मिस्टर हसबैंड रणवीर सिंह व्हाइट शेरवानी में जंच रहे थे. इस दौरान कपल ने पैप्स को जमकर पोज दिए.