सामंथा ने नागा चैतन्य संग असफल शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘बहुत डार्क जगह पर थी..’

Posted on

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की स्टार सामंथा रुथ प्रभु एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड में भी उनके लाखों की संख्या में फैंस हैं। उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ द फैमिली मैन सीजन 2 में बेहतरीन अभिनय किया था। इस सीरीज में एक्ट्रेस के अभिनय की जमकर सराहना भी हुई थी। वहीं अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और वरुण धवन की ग्लोबल स्पाई सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाली हैं। साथ ही उनके पास विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म कुशी भी है।

सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस की नागा चैतन्य के साथ शादी टूट चुकी है। इस शादी को लेकर हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बात की है। समांथा ने अपने उस बुरे फेज को लेकर बात की है, कि किस प्रकार से चीजें कभी भी आसान नहीं थीं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के सबसे कठिन समय के दौरान, मैं एक बहुत ही अंधेरी जगह पर थी,  और मेरे पास वाकई में डार्क विचार थे।

मैं इन विचारों को नष्ट नहीं होने देने वाली थी, इसका मतलब है कि मुझे एक कदम आगे देखना शुरू करना होगा। मैं खुशकिस्मत हूं कई करीबी लोगों ने मेरा साथ दिया, वे मेरे साथ खड़े रहे। मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाई हूं, लेकिन बुरे दिनों की गिनती काफी कम हो गई है। एक्ट्रेस ने पहले भी बताया था कि उन्होंने अपनी शादी में 100 प्रतिशत दिया था, लेकिन चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं थी।

उन्होंने एक ब्रेव मोर्चे और अपने काम को जारी रखने को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि उस फेज से बाहर आने का यह एकमात्र तरीका था। उन्होंने कहा मैं रिएक्ट करने का कोई और अन्य तरीका नहीं जानती थी। ठीक यही है कि मैं कैसे रिएक्ट करना चाहती हूं और मैं ऐसा ही करती हूं। यह जानना जरूरी है कि मुश्किल पल बीत जाते हैं और हमें उसमें फंसना नहीं चाहिए। सामंथा इन दिनों एक ऑटोइम्यून बीमारी मायोसिटिस से जूझ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *