कनाडा की रहने वालीं नोरा फतेही ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपने लिए जगह बना लिया है। अब नोरा केवल डांस तक सीमित नहीं रही हैं बल्कि कुछ फिल्मों में उन्हें अच्छे रोल भी मिल रहे हैं।
डांस के अलावा नोरा कुछ रिएलिटी शोज़ की जज भी रह चुकी हैं। बता दें कि नोरा ‘बिग बॉस 9’ में भी नजर आ चुकी हैं और 83 दिनों तक उन्होंने खुद को इस घर के अंदर इविक्शन से बचाकर रखा था। नोरा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत Roar: Tigers of the Sundarbans से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म में आइटम नंबर Ittage Recchipodham में नजर आईं।
नोरा फतेही एयरपोर्ट पर कैट वुमन लुक में नजर आईं। इन तस्वीरों को देखकर किसी ने उन्हें सस्ता किम कार्दशियन कहा तो कुछ लोगों ने ‘वेनम’ फीमेल वर्जन कहा है।कुछ लोगों ने तो अपने अजीबोगरीब कॉमेंट में मच्छर तो किसी ने लिखा है कि ये अंदाज उनपर सूट नहीं हो रहा है। बता दें कि नोरा का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेकर के साथ भी खूब उछाला गया है। सुकेश चंद्रशेकर ने नोरा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो जैकलीन फर्नांडिस से जलती थीं और हमेशा उनके खिलाफ सुकेश का ब्रेनवॉश किया करती थीं।
सुकेश ने ये भी आरोप लगाया था कि नोरा चाहती थीं कि वो जैकलीन को छोड़कर उनके साथ डेट करे। उसने ये तक कहा था कि नोरा दिन भर में दसों बार फोन किया करती थीं। सुकेश ने ये भी आरोप लगाया था कि नोरा ने जो दावा किया कि उसने कार उनसे नहीं लिया है ये गलत है क्योंकि वो अपनी कार बदलने के लिए सुकेश के पीछे पड़ी रहती थी। सुकेश ने सबूत के तौर पर कहा था कि चैट्स और स्क्रीनशॉट्स ED के पास हैं, इसलिए इन बातों में झूठ नहीं है।
सुकेश ने ये भी कहा था कि वो उन्हें रेंज रोवर देना चाहता था लेकिन तब वो कार स्टॉक में नहीं थी इसलिए BMW एस सीरीज दी। इसके अलावा सुकेश ने अपने आरोपों में नोरा को कई और महंगे सामान देने की भी बातें कही थी।