सांवले होने की वजह से प्रियंका चोपड़ा से हुई थी इतनी बड़ी गलती, अब होता है अफसोस !

Posted on

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार हेडलाइन्स बना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में हॉलीवुड फिल्मों में मूव होने और बॉलीवुड से दूरी बनाने की वजह बताई। एक्ट्रेस ने ये बताया कि 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा दिए थे। हालांकि, इन सब बातचीत के बीच देसी गर्ल ने ये भी खुलासा किया कि अपने सांवले रंग की वजह से उनसे ऐसी गलती हो गई थी, जिसका अब उन्हें अफसोस होता है।

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही एक्टर-फिल्ममेकर डेक्स शेपर्ड के आर्मचेयर एक्सपर्ट पॉडकास्ट से खास बातचीत में बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में अपने सांवलेपन की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में रंगभेद होना सामान्य था, जिसका असर उनकी प्रोफेशनल चीजों पर भी पड़ा। देसी गर्ल ने कहा, ‘मुझे याद है, जब मैं मूवी बिजनेस में आई थी, तो मुझे एक डस्की एक्ट्रेस के रूप में देखा जाता था। जब भी कोई भी मेरे बारे में लिखता था वह ‘डस्की’ एक्ट्रेस लिखकर संबोधित करता था। मैं सोचती थी, डस्की क्या होता है? इसका मतलब क्या होता है? मैंने एक कमर्शियल किया था, क्योंकि आप ब्यूटी ब्रांड के रूप में काम कर रही हैं।

एक सौंदर्य ब्रांड या प्रसाधन ब्रांड किसी अभिनेत्री की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जो भी ब्यूटी ब्रांड्स होते थे, वह उस समय वो क्रीम बेचते थे, जिसे फेयरनेस क्रीम के तौर पर जाना जाता है’।प्रियंका चोपड़ा ने इस तरह के विज्ञापन का लोगों पर क्या असर पड़ता है, उसके बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस तरह के कमर्शियल बहुत ही हानिकारिक होते हैं’। एक्ट्रेस ने उदाहरण के तौर पर बताया, ‘मैं एक डार्क स्किन गर्ल हूं और मैं फूल बेचती हूं, वह लड़का आता है और मेरी तरफ देखता भी नहीं है।

मैं क्रीम का इस्तेमाल करने लगती हूं, मुझे नौकरी मिल जाती है, मुझे लड़का मिल जाता है और मेरे सभी सपने पूरे हो जाते हैं’। प्रियंका ने ये भी बताया कि उन्हें बाद में ये एहसास हुआ कि ये बेहद ही गलत है। प्रियंका ने अपने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि आखिर बॉलीवुड छोड़कर उन्होंने क्यों हॉलीवुड में अपने करियर पर ज्यादा फोकस किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे इंडस्ट्री में कॉर्नर कर दिया गया था। लोग मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं कर रहे थे। मेरी लोगों से सोच नहीं मिलती थी, क्योंकि मैं ये सब गेम खेलने में अच्छी नहीं थी।जब मैं इस तरह की पॉलिटिक्स से थक गई, तो मैंने सोचा की मुझे अब ब्रेक चाहिए’। आपको बता दें कि प्रियंका जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘सिटाडेल’ और फिल्म ‘लव अगेन’ में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *