अर्जुन कपूर संग पोज देने में मलाइका अरोड़ा ने नहीं छोड़ी कोई कसर, पोज़ देख पैपराजी चिल्लाने लगे – ‘पावर कपल…’

Posted on

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का बोल्ड फैशन किसी से छिपा नहीं है। 48 की उम्र में भी वह यंग हसीनाओं को टक्कर देती हुई दिखाई देती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला, जब वह बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची।

इस दौरान मलाइका का हॉट लुक देखने लायक था। उन्होंने एक ऐसी ड्रेस का चुनाव किया था, जो पीछे से बैकलेस थी। वहीं इसी फंक्शन में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी नजर आईं जिन्होंने ग्लिटरी आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर एंट्री मारी। दोनों ही हसीनाओं ने कट-आउट डिटेल वाली ड्रेसेस को कैरी किया था।

​बैकलेस गाउन में मलाइका अरोड़ा​
जाहिर है कि इस अवॉर्ड नाइट में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी पर हर किसी की निगाहें टिकी रहीं। वह ब्लैक ब्यूटी बनकर स्टाइल आइकन अवॉर्ड्स में पहुंची थीं। उनके इस ब्लैक बॉडीकॉन गाउन में कमर के दोनों किनारे पर कट्स के साथ इसे डीप बैकलेस रखा गया था। जो उनके लुक को बोल्ड बनाने का काम कर रहा था। वहीं इस गाउन में पीछे की तरफ ही स्लिट दिया गया था, जो ऊम्फ फेक्टर बढ़ाने का काम कर रहा था।

फुल स्लीव्स वाले इस गाउन में मिडरिफ पोर्शन पर जो कट-आउट्स दिए गए थे, उसमें उनका कर्वी फिगर फ्लॉन्ट होता दिख रहा था। वहीं अपने इस लुक के साथ स्लीक लोअर पोनीटेल बनाई थी, जिसे सिल्वर लॉन्ग स्प्रिंग हेयर ऐक्ससरीज से सजाया था। न्यूड मेकअप, स्मोई आईज, कॉन्टोर चीक्स के साथ ब्लैक स्टिलेटोस से राउंड-ऑफ किया था।

मलाइका के इस लुक को देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि हमेशा ही एकदम हटकर आउटफिट अपने लिए चुनती हैं। वहीं अर्जुन कपूर के लुक की बात करें, तो वह ब्लैक टी-शर्ट, वेलवेट फैब्रिक का रेड शाइनी ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स में बहुत ही हैंडसम लग रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *