बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया का विवाद अब पारिवारिक विवाद में तब्दील हो गया है। नवाज की पत्नी आलिया और उनके भाई शमास नवाज पर कई घिनौने इल्जाम लगा चुके हैं। इसे देखते हुए नवाज ने भी दोनों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। यही नहीं, नवाज ने दोनों पर केस दर्ज करवाते 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। इसी बीच अब एक बार फिर नवाज के भाई ने उन पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।
नवाज और उनका पारिवारिक विवाद अब एक घिनौना मोड़ ले चुका है। आए दिन उनके परिवार से कोई न कोई ट्विटर पर एक-दूसरे कच्चा-चिट्ठा खोलने में लगा हुआ है। इसी बीच नवाज के भाई ने इस मामले को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उनके भाई ने उनपर झूठी शोहरत पाने के लिए 100 करोड़ का मानहानि का केस करने की बात कही है। इसके साथ ही शमास ने और भी कई शॉकिंग दावे किए हैं।
शमास ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा, ‘नवाजुद्दीन ने तीन शादियां की हैं। इनमें एक शादी इशा से लॉकडाउन के दौरान की गई थी। पहली पत्नी फिरोजा है, जो की हल्द्वानी की है।’ इससे आगे शमान ने नवाजुद्दीन पर उनकी भाभी से दुर्व्यवहार करने और प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें लात मारने का भी आरोप लगाया है। शमास यही नहीं रुके इसके आगे भी उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि नवाजुद्दीन अपने आप को गरीब किसान का बेटा बताते हैं, जबकि उनके पिता करोड़ों की जमीन के मालिक थे।’
आगे शमास ने नवाज पर कुछ पुराने आरोपों का भी चिट्ठा खोल दिया। उन्होंने नवाज पर ‘मीटू के दौरान लगे आरोप, किताब को लेकर हुए विवाद, सोसाइटी की पार्किंग में हिना खान और सोनी दांडेकर द्वारा मोलेस्टेशन का केस आदि को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। इन सब ट्वीट के बाद आखिर में शमास ने लिखा, ‘मैंने ऊपर वाले की कोर्ट में तुम पर मेरी जवानी लौटाने और 11 साल वापस करने को लेकर केस किया है।’