सुशांत को याद कर रो पड़ीं स्मृति ईरानी, बताया- ‘मैंने उससे कहा था कि तुम अपने आप को…’

Posted on

सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में हुई मौत ने हर किसी को तगड़ा सदमा दे दिया था। वह सदमा और जख्म आज तक हरा है। परिवार तो हर पल ही बेटे के जाने का गम झेल रहा है, फैन्स भी एक्टर को याद करते हैं और अब भी उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसी बीच स्मृति ईरानी ने सुशांत सिंह राजपूत को एक बार फिर याद किया है और याद कर वह बुरी तरह रो पड़ीं। स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से कहा था कि वह कभी खुद की जान लें। लेकिन जब एक्टर की मौत की खबर मिली तो टूट गई थीं। उन्हें तगड़ा झटका लगा था।

केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस Smriti Irani ने यह बात हाल ही नीलेश मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कही। Sushant Singh Rajput 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। दावा किया गया कि सुशांत ने सुसाइड किया। लेकिन एक्टर की मौत की गुत्थी आज तक अनसुलझी है। जिस हॉस्पिटल में सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया गया था, वहां के एक मोर्चरी स्टाफ मेंबर ने दावा किया था कि सुशांत की हत्या की गई थी। सुशांत की मौत की जांच अभी तक जारी है और यह सीबीआई के पास है।

जिस दिन सुशांत की मौत हुई, उस दिन की घटना का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जिस दिन सुशांत की मौत हुई मैं वीडियो कॉन्फ्रेंस पर थी। लेकिन मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो मैंने कहा कि प्लीज बंद कर दो। मुझे लगा कि उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया? वह मुझे एक बार तो फोन करता। मैंने उस लड़के से कहा था कि तुम यार मारना मत अपने आप को।’

स्मृति ईरानी ने बताया कि वह सुशांत को जानती थीं क्योंकि उन दोनों के सेट मुंबई में एक-दूसरे के बगल में ही थे। उन्होंने सुशांत को सेट पर काम करते हुए देखा था। यही नहीं, स्मृति ईरानी जब सूचना और प्रसारण मंत्री थीं तो उन्होंने सुशांत को IFFI के स्टेज पर मास्टरक्लास के लिए भी बुलाया था। लेकिन जब सुशांत की मौत की खबर मिली थी तो स्मृति ईरानी का बुरा हाल हो गया था।

स्मृति ईरानी को लगा कि कहीं अमित साध किसी तरह की कोई ‘बेवकूफी’ न कर दें और वह भी ऐसा ही कदम न उठा लें, इसलिए उन्होंने तुरंत ही उन्हें फोन किया था। स्मृति ईरानी इस दौरान रो पड़ीं और फिर बोलीं, ‘मैं अमित साध के लिए डर गई थी। मैंने तुरंत ही उन्हें फोन किया और हालचाल पूछा। मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ करेगा बच्चा। उसने मुझे कहा कि मुझे नहीं रहना। क्या किया इस बेवकूफ ने। मुझे महसूस हुआ कि कुछ तो गलत है। पब्लिसिस्ट रोहिनी अय्यर ने मुझसे कहा था कि मैं डरी हुई हूं। प्लीज कोई उसके बारे में पता करो। तब उसने अमित को फोन किया और बात की। फिर अमित ने मुझसे पूछा कि आपके पास कुछ काम नहीं है। मैंने कहा कि हां है मेरे पास काम, लेकिन फिर भी बात करते हैं।’ स्मृति ईरानी के मुताबिक, उन्होंने अमित साथ से 2 घंटे तक बात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *