तलाक के बाद पहले रचाई गुपचुप दूसरी शादी अब बने नन्ही परी के पिता ? TV के इस फेमस एक्टर के करीबी ने खोली पोल !

Posted on

Vivian Dsena Daughter: ‘मधुबाला’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले विवियन डीसेना (Vivian  Dsena) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. विवियन डीसेना (Vivian  Dsena Marriage) को लेकर लंबे समय से ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि एक्टर ने चुपके-चुपके अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नौरान एली के साथ शादी कर ली थी.

नौरान मिस्त्र की रहने वाली हैं. शादी के बाद अब एक्टर को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह पापा भी बन गए हैं. हालांकि विवियन डीसेना (Vivian  Dsena Wife Name) ने ना तो शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है और ना ही अभी तक बेबी को लेकर कुछ कहा है.

एक बेटी के पापा बने एक्टर ?
विवियन डीसेना (Vivian  Dsena Daughter Name) को लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर एक बेटी के पिता बन गए हैं. विवियन (Vivian  Dsena Girlfriend) और उनकी पत्नी नौरान की एक दो महीने की बच्ची है. हिंदुस्तान टाइम्स को एक सूत्र के हवाले से पता लगा है कि एक्टर की एक बच्ची है. सूत्र का कहना है कि, नौरान अक्सर अपने करीबी दोस्तों के साथ बच्चे की फोटो शेयर करती रहती हैं. साथ ही विवियन डीसेना के साथ काम कर चुके एक को-स्टार ने भी इस खबर की पुष्टि की है. एक्टर ने नाम छिपाने की शर्त पर इस बारे बताया है कि विवियन ने बच्ची के बारे में किसी को भी ना बताने का फैसला किया है.

विवियन की है दूसरी शादी !
बता दें, विवियन डीसेना (Vivian  Dsena Second Marriage) की यह दूसरी शादी है. विवियन ने पहले वाहबिज दोराबाजी के साथ शादी की थी. लेकिन फिर कपल ने साल 2021 में तलाक ले लिया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन डीसेना (Vivian  Dsena New Tv Show) एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन (Vivian  Dsena Upcoming Serial) का नया शो सोशल मैसेज पर आधारित होगा, इस शो में विवियन लीड रोल में होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, विवियन का नया शो अप्रैल में प्रीमियर होगा.

The post तलाक के बाद पहले रचाई गुपचुप दूसरी शादी अब बने नन्ही परी के पिता ? TV के इस फेमस एक्टर के करीबी ने खोली पोल ! appeared first on Khabar Times.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *