टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल ने हिंदू रीति-रिवाजों से 18 मार्च को शादी की. दलजीत और निखिल की शादी में सिर्फ दोस्तों और परिवार के लोग ही शामिल हुए. शादी में करिश्मा तन्ना, वरुण बंगेरा और रिद्धी डोगरा समेत टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल हुए. दोनों ने खुशी-खुशी 7 फेरे लिए. शादी में उनके बच्चे भी शामिल हुए.
निखिल पटेल और दलजीत कौर शादी होने पर काफी खुश दिखाई दिए. शादी के दिन दूल्हा और दुल्हन ने आइवरी कलर यानी ऑफ व्हाइट रंग के आउटफिट चुने. दोनों हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की रस्में पूरी कीं.
दलजीत कौर ने रस्म के तहत निखिल पटेल को मिठाई भी खिलाई. दलजीत कौर ने ऑफ व्हाइट लहंगे के साथ सुर्ख लाल दुपट्टा कैरी किया. अपने लुक को डायमंड ज्वैलरी और नोज रिंग के साथ कंप्लीट किया.
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने अपने-अपने बच्चों के साथ कंप्लीट फैमिली फोटो के लिए भी पोज दिए. अब दोनों तीन बच्चों के पैरेंट्स बन गए हैं. बता दें दलजीत का एक बेटा और निखिल की दो बेटिया हैं.
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने शादी के बाद ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग जर्नी, फैमिली और होने वाले बदलावों पर बात की. साथ ही कपल ने खुशी भी जताई है कि वह एक कंप्लीट फैमिली हो गए हैं. दलजीत कौर ने कहा, “जब जीवन आपको दूसरा मौका देता है, तो आप इसे अधिक महत्व देते हैं और जोखिमों और जिम्मेदारियों को भी जानते हैं.”
निखिल पटेल ने दलजीत कौर के देश से बाहर जाने और उनके साथ नैरोबी में शिफ्ट होने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “दलजीत के लिए लाइफ हमेशा की तरह सामान्य होने जा रहा है.” निखिल पटेल ने आगे कहा, “हम अगले हफ्ते के वीकेंड पर यहां से चले जाएंगे. जयडन का स्कूल सोमवार से शुरू होगा. कुछ घंटे ही लगते हैं भारत आने में और इसलिए वह भी आएगी और काम करेगी.”