बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन को बीती रात शांतनु निखिल के स्टोर लॉन्च पर स्पॉट किया गया था. ग्लिटरी लुक के साथ एक्ट्रेस ने इवेंट में एंट्री मारी थी. ग्लैम नाइट की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट के गलियारों पर खूब वायरल हो रही हैं. स्टोर लॉन्च के लिए कृति ने डायमंड ज्वैलरी के साथ शीक लुक अपनाया था.
फुल लेंथ ब्लैक गाउन के साथ कृति सैनन ने मीडिया के सामने कई पोज भी दिए जिसमें वो खिलखिलाते हुए मिलियन डॉलर स्माइल दे रही हैं.
इस इवेंट में एक्ट्रेस के बेहद सारे कैंडिड मूमेंट कैप्चर हुए हैं. इन तस्वीरों को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
ब्लैक स्मोकी आईज के साथ कृति ने डीप नेकलाइन गाउन कैरी किया हुआ है, जिसके साथ उन्होंने क्लासी ज्वेल्स पहने हैं.
बैकलेस गाउन पर ब्लैक ट्रांसपेरेंट नेट ने इस आउटफिट को उनके लिए काफी कंफर्टेबल बना दिया है. इस ब्लैक गाउन में मीडिया के सारे कैमरे कृति की ओर मुड़े नजर आए.
इस आउटफिट में ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो भी तस्वीरों की रंगत को बढ़ा रहा है.