62 साल की हो चुकीं रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) अब भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. उनका जन्म 10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था. उनके पिता प्रदेश अग्निहोत्री की नौकरी के चलते उन्हें बचपन में तमिलनाडु शिफ्ट होना पड़ा. बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन रति ने महज 10 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. 20 साल होते होते उनका सिक्का तमिल फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में जम चुका था. बॉलीवुड में कदम रखने के बाद रति संजय दत्त के प्यार में भी पड़ी. लेकिन उनके पिता ने रति की शादी संजय से नहीं होने दी. इसके बाद सिर्फ 25 की उम्र और करियर के पीक गुपचुप तरीके से उनकी शादी बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से हुई. इसके बाद वह करीब 13 सालों तक रुपहले पर्दे से दूर रहीं. उनका निजी जीवन बेहद दुखमय रहा. आइये जानते हैं पूरी कहानी…
पिता की नौकरी बदलने की वजह से रति के परिवार को मद्रास शिफ्ट होना पड़ा. उनकी स्कूली पढ़ाई यही हुई. स्कूल में ही उन्होंने एक नाटक में हिस्सा लिया और दर्शकों में साउथ के फेमस डायरेक्टर भारती राजा भी थे. उन्हें अपनी नई फिल्म के लिए एक हीरोइन की तलाश थी. सिर्फ 19 साल की उम्र में उनकी पहली तमिल फिल्म Pudhiya Varpukal (1979) रिलीज हुई. सिर्फ दो साल के अंदर ही रति ने करीब 15 तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर स्टारडम कमा लिया.
साल 1981 में आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री की प्रेम कहानी आज भी दर्शकों के जुंबा पर है. इस फिल्म के लिए रति को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया. इसी साल संजय दत्त की फिल्म ‘रॉकी’ भी रिलीज हुई थी. संजय भी अपनी पहली फिल्म से स्टार बन चुके थे. संजय दत्त का अफेयर कई अभिनेत्रियों से रहा है. लेकिन रति अग्निहोत्री उनके प्यार में पागल थीं. वह उस समय ड्रग्स की लत से जूझ रहे संजय दत्त से शादी कर फिल्मी करियर छोड़ने तक के लिए तैयार हो गई थीं. हालांकि, उनके पिता प्रदेश अग्निहोत्री को यह रिश्ता नामंजूर थे. रति के लिए उनके पिता संजय को सही लड़का नहीं मान रहे थे.
अपनी बेटी रति को समझाने के लिए उनके पिता ने फ्रीलांस फोटोग्राफरों को हायर किया. उन्होंने फोटोग्राफरों से कहा कि वह संजय के उन पलों और मनोदशा को कैद करे जब स्टार नशे में डूबा हो. इसके बाद कई तस्वीरों को मिलाकर रति के पिता ने एक वीडियो बनाकर अपनी बेटी को दिखाया. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी से संजय से शादी नहीं करने के लिए कहा. इस घटना के कुछ समय बाद ही रति के पिता ने बेटी के लिए रिश्ता तलाश लिया. बेहद ही सादगी भरे समारोह में रति का विवाह बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से हो गई. दो साल उनका बेटा तनुज वीरवानी भी आया. हालांकि, शादी और बेटे के चलते उन्हें चमकीला करियर छोड़ना पड़ा.
30 साल तक झेला घरेलू हिंसा
रति अपनी शादी में कभी खुश नहीं रही. उन्हें 30 साल तक मानसिक प्रताड़ना और घरेलू हिंसा झेलना पड़ा. पति-पत्नी का झगड़ा थाने भी पहुंचा. इसके बाद साल 2015 में रति अपने पति अनिल से अलग हो गईं. रति से जब इस बारे में सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा था कि बच्चे पर बुरा असर ना पड़े इसलिए वह शादी बचाती रही.
रति अग्निहोत्री का फिल्मी करियर
रति अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में ‘फर्ज और कानून’, ‘कुली’, ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘यादें’, ‘आप के साथ’, ‘हुकूमत’, ‘तवायफ’ जैसी फिल्मों में काम किया है. तवायफ के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया. साल 2001 में उन्होंने दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी की. उन्हें कई फिल्मों में मां की भूमिका निभाते हुए देखा गया.