Oscar में विदेशी मीडिया ने Deepika Padukone को समझ लिया दूसरी एक्ट्रेस, भड़क उठे फैंस ने सुनाई खरी-खोटी !

Posted on

Deepika Padukone Mistaken for Camila Alves: दीपिका पादुकोण एक भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की तरह हॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया है और भारत को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर उन्होंने रीप्रेजेंट भी किया है. ऐसा ही मौका एक दिन पहले निकला है जब दीपिका ऑस्कर्स 2023 (Oscars 2023) के स्टेज पर बतौर प्रेजेंटर मौजूद थीं. बता दें कि प्रेजेंटर्स में दीपिका इस साल की इकलौती भारतीय प्रेजेंटर थीं. दीपिका पादुकोण को लेकर विदेशी मीडिया ने एक बहुत बड़ी गलती की जिसके लिए दीपिका फैंस ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई और बहुत भड़के भी ! आइए इस बारे में और जानते हैं…

विदेशी मीडिया ने Deepika को लेकर कर दी इतनी बड़ी गलती
दीपिका पादुकोण ने भारत को ऑस्कर्स 2023 के स्टेज पर रीप्रेजेंट किया और सभी को उनपर गर्व है. दीपिका पादुकोण की अपीयरेंस की फोटोज को लेकर कई विदेशी मीडिया आउटलेट्स ने कहा है कि ये हॉलीवुड मॉडल कमिला एलवेस (Camila Alves) बुलाया. दीपिका के फैंस को ये बात अच्छी नहीं लगी और विदेशी मीडिया को रेसिज्म के लिए कॉल-आउट करके उन्होंने काफी खरी-खोटी सुनाई है.

Oscars 2023 के स्टेज पर दीपिका का जलवा !
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने बतौर प्रेजेंटर ऑस्कर्स 2023 के स्टेज पर ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ के लिए नॉमिनेटेड ‘आरआरआर’ (RRR) के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) के लाइव परफॉर्मेंस का अनाउंसमेंट किया. दीपिका का स्वागत काफी जबरदस्त हूटिंग के साथ हुआ था और उनकी खूबसूरती के भी बहुत चर्चे हो रहे हैं.

बता दें कि दीपिका ने ऑस्कर्स के मेन इवेंट के लिए Louis Vuitton का एक क्लासिक ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था. इस साल ऑस्कर्स भारत के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि हम ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ और ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट’ कैटेगरी में ऑस्कर जीते और इतिहास रचा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *