ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर आज 16 मार्च को मीन राशि में है. बुध ग्रह आज सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर मीन में गोचर हुआ है. मीन के स्वामी ग्रह बृहस्पति अपनी ही राशि में पहले से मौजूद हैं और आज बुध का भी प्रवेश है. इन दोनों ग्रहों की मौजूदगी से मीन राशि में बुध-गुरु की युति बन रही है. बुध को बुद्धि, व्यापार, निर्णय क्षमता, वाणी का कारक और गुरु को ज्ञान का कारक मानते हैं. गुरु मीन राशि में 22 अप्रैल तक और बुध 31 मार्च तक है. ऐसे में बुध और गुरु की युति 31 मार्च तक है.
तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार, बुध-गुरु की युति से मिथुन समेत 5 राशियों के जातकों को लाभ होगा. उनके लिए नौकरी में प्रमोशन, धन लाभ आदि का योग बन रहा है. आइए जानते हैं बुध-गुरु की युति का राशियों पर सकारात्मक प्रभाव.
बुध-गुरु युति 2023 राशिफल
वृष राशि: बुध-गुरु युति से वृष राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं. इनके अच्छे दिन शुरु हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन का चांस मिल सकता है. अचानक धन लाभ होने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा.
मिथुन राशि: बुध-गुरु की यह युति शिक्षा प्रतियोगिता और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक हो सकती है. यश और कीर्ति में वृद्धिके साथ सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. करियर के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा.
कन्या राशि: आपकी राशि के लोगों को बुध-गुरु की युति से दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. यदि आप कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए नए अवसर मिलेंगे और सहयोग भी प्राप्त हो सकता है. इस समय में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
धनु राशि: बुध-गुरु की युति से आपकी राशि के जातक कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बिजनेस और नौकरी में उन्नति की राह आसान होगी. इस समय में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय होगा.
मीन राशि: आपकी राशि में ही बुध-गुरु की युति बन रही है. यह युति आपके लिए लाभदायक होगी. नौकरी करने वालों के पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. नई जिम्मेदारियों से प्रभाव बढ़ेगा. आपको धन लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. यात्राएं लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं.