छोटी सी उम्र से पर्दे पर नजर आ रही अवनीत कौर को आज हर कोई जानता है। सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारे लोग फॉलो करते हैं। बहुत से फैंस यह जानना चाहते हैं कि अवनीत कौर का घर कैसा दिखता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं अवनीत कौर के घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें। आइए जानते हैं उनके घर के बारे में और देखते हैं फोटोज।
कहा हैं अवनीत कौर का घर
अवनीत कौर के पास एक नहीं बल्कि कई घर हैं। उनका एक घर पंजाब में और एक मुंबई में भी स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस घर की कीमत कई करोड़ों की है।
काफी खास है घर
अवनीत कौर ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खुद अपने घर का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अवनीत का बेथरुम काफी शानदार नजर आ रहा था। बेथ से लेकर आसपास नजर आ रहे शोपीस भी काफी यूनिक थे जो उनके रूम को और सुंदर बना रहे थे।
शू वॉडरोब
अवनीत कौर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अवनीत के घर का शू वॉडरोब भी नजर आया जो काफी बड़ा है। शू वॉडरोब जितना बड़ा है उतना ही लग्जरी भी है जिसमें अलग-अलग ब्रांड के शूज रखे नजर आ रहे हैं।
अवनीत के बैग
शू वॉडरोब के साथ-साथ अवनीत कौर का बैग वॉडरोब भी काफी खास है। उनके पास तमाम बड़ी कंपनी के बैग हैं जिनकी कीमत कई लाखों और हजारों की है।
घर से दिखता है खूबसूरत व्यू
अवनीत कौर के घर के फर्नीचर की तरह उनके घर से बहुत अच्छा व्यू भी दिखता है। इस तस्वीर में आप अवनीत के कमरे से नजर आ रहा सुंदर नजारा देख सकते हैं।
देखें वीडियो :
तो ये थी अवनीत कौर के घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें। अगर आप इसके अलावा किसी और स्टार के घर की तस्वीरें देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।