पिछले 35 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे सुपरस्टार सलमान खान 57 साल के उम्र में भी सबसे फिट एक्टर हैं, लेकिन आज जो बात हम आपको सलमान के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आपको भी काफी हैरानी होगी. आपको शायद ही पता हो कि आज से कुछ साल पहले तक वह एक गंभीर बीमारी से गुजर रहे थे.बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान (Salman Khan) की दुनियाभर में गजब की फैन फॉलोइंग है. वह अपने आपको जितना फिट रखे हुए हैं, उसे देख कोई भी ये नहीं कह सकता है कि उनकी उम्र 57 साल है. वह पिछले 35 सालों से लगातार फिल्में करते आ रहे हैं और दर्शकों के दिलों पर राज भी कर रहे हैं, और इन्हीं वजहों से वह अपनी जान दांव पर लगाकर एक्शन सीन्स भी करते आ रहे थे.
अब आप सोच रहे होंगे कि एक्शन सीन्स करने में उन्हें जान दांव पर कैसे लगाना पड़ रहा था, तो आपको बता दें कि आज से कुछ साल पहले तक सलमान एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहते थे. साल 2019 में इंडिया टीवी से खास बातचीत में सलमान ने अपनी इस बीमारी का जिक्र किया था.
इस दौरान, उन्होंने कहा था, ‘बॉडी में जहां पर भी प्रेशर बढ़े, वैसा करना मुझे अलाउड नहीं है. या तो मैं फिल्में करना छोड़ दूं.. बंद कर दूं या कर रहा हूं तो अच्छी तरह से करूं. जिन-जिन चीजों के लिए आप मुझे थिएटर में पैसे देकर अपना लेकर अपनी फैमिली के साथ देखने के लिए आते हैं, तो उतना तो मैं मेनटेन करके चलूं.’
उन्होंने आगे कहा था, ‘डॉक्टर ने मुझे कहा था कि अगर एक्शन कर रहे हो तो ढंग से करो. इसलिए अभी जो भी कर रहे हैं फुल सेफ्टी के साथ कर रहे हैं. वैसे प्रॉब्लम तो है, लेकिन उसको झेल रहे हैं और सबकुछ ठीक हो जाएगा. ये एक बीमारी है, जिसे कहते हैं ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया, इसके अंदर ये होता है कि इतना दर्द होता है कि इसे सुसाइड डिजीज कहते हैं. ये बहुत सारे लोगों को होता है.’
सलमान ने आगे कहा था, ‘ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया बहुत सारे लोगों को होता है, पहले ऐसा लगता है कि कुछ डेंटल प्रॉब्लम है, फिर जाकर पता चलता है कि नर्व है. अब जाकर वो ठीक हुआ. अब उसका इलाज आ गया है तो वो पेन तो पूरा चला गया मेरा, लेकिन जब उसे देखा गया तो पता चला कि मेरे ब्रेन के पास एक एन्यूरिज्म भी है. ये ब्लड क्लोट जैसा है. और वो ऐसी जगह पर जाकर अटका हुआ है कि उसको ओपरेट करो तो फिर वो कोमा में जाने का चक्कर है.’ बता दें, हालांकि सलमान ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया से अब उभर चुके हैं, इसकी सर्जरी भी सलमान की हो चुकी है, लेकिन एन्यूरिज्म के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, उम्मीग है सलमान अब उससे भी उभर चुके होंगे.