जब शाहरुख खान को देख सेट छोड़कर भागे कपिल शर्मा, कैंसिल किया शूट, किंग खान ने पूछा- ‘क्या ड्र’ग्स…’

Posted on

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज एंटरटेनमेंट की दुनिया के बड़े स्टार हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब कपिल शर्मा डिप्रेशन में थे. उनकी जिंदगी के डेढ़ साल काफी तनाव भरे रहे. वो दौर था जब कपिल शर्मा निगेटिव वजहों से हेडलाइंस में रहते थे. आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में कॉमेडी किंग ने डिप्रेशन के दिनों का एक किस्सा शेयर किया. जहां उन्होंने शाहरुख से जुड़ा वाकया सुनाया. कपिल जब डिप्रेशन में थे तब कई बार खबरें आई थीं कि फिल्मी सितारे शूटिंग कैंसिल होने की वजह से कॉमेडियन से नाराज हुए थे. कपिल के बार-बार शूट कैंसिल करने की हरकतों से वे तंग आ गए थे. सेलेब्स की नाराजगी पर कपिल ने कहा- सच कहूं तो कभी मुझसे कोई नाराज नहीं हुआ. कभी सेलेब्स को इंतजार नहीं करना पड़ा.

लिखने वाले तो लिखते रहते हैं. मेरे शो का फॉर्मेट ऐसा है मैं चाहकर भी लेट नहीं हो सकता. 2 बजे रोल करना है तो 4 घंटे पहले मुझे स्टैंडअप या रिहर्सल करना होता है. ऐसा होता था कि मैं पहुंच जाता था. जैसे जैसे पता चलता था कि 1 बजे शाहरुख आने वाले हैं तो मेरी एंग्जाइटी बढ़ जाती थी. मैं सेट से पौने 1 बजे निकल जाता था. सोचता था कि मुझसे नहीं होगा. ऐसा होता था कि मेरा मन नहीं कर रहा, लेकिन लोग इसे नहीं समझ रहे. उस फेज के दौरान मुझे लगा मेरा मन नहीं है तो क्यों मुझसे काम करवा रहे हो.

कपिल कहते हैं- जब शाहरुख भाई के साथ शूट कैंसिल हुआ, मुझे गिल्ट तो होता ही था. अगले दिन आप और ज्यादा डिप्रेशन में रहते हो. शूट कैंसिल होने के 3-4 दिन बाद वो आए, वे फिल्म सिटी में कहीं और शूट करने आए थे. मुझसे खासतौर पर मिलने आए थे. शायद बतौर आर्टिस्ट उन्होंने मुझे समझा, उन्होंने एक घंटा मुझे अपनी गाड़ी में बैठा लिया, मेरे साथ बातें करने लगे. मुझे पूछा- क्या ड्र’ग्स लेने लगा है? मैंने कहा- नहीं भाई, ड्र’ग्स तो कभी नहीं लिया. मैंने बताया कि ये फेज शुरू हो गया है काम करने का मन नहीं करता. उन्होंने अच्छी बातें समझाईं. लेकिन उस फेज में आप किसी के समझाने से नहीं समझते, चीजों को समझने में जितना टाइम लगता है उतना लगा ही. मैंने भी पहली बार डिप्रेशन फेस किया था.

कपिल शर्मा ने डिप्रेशन के दिनों पर बोलते हुए कहा- लोगों को शायद लगता था ये शराब बहुत पीने लगा है. हालांकि रीजन ये कभी नहीं था. शायद एंग्जाइटी होती थी. लोगों से मिलने की, स्टेज पर जाने की घबराहट थी. उस चीज से निकलने के लिए मैंने दारू पीनी शुरू की. पहले रात में पी रहे थे. फिर दिन में भी पीने लगे. शराब के नशे में तो मैं बिल्कुल कॉन्फिडेंट रहता था. मुझसे गलती ये हुई कि मैं खुद को टेंपररी ठीक कराने के लिए पी लेता था.

”वो एक फेज था जो निकल गया. वो गंदा फेज था, नहीं लगता था कभी इससे बाहर भी निकल पाऊंगा. फिर कुछ समय बाद जब गिन्नी मुझे विदेश लेकर गई. मैं सड़कों पर घूमने लगा. घर से बाहर निकला, ट्रैवल किया तो दिमाग की परतें खुलने लगीं. डाइट अच्छी ली, फिर धीरे धीरे लाइफस्टाइल बदलने लगी. ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *