लाइव इवेंट में हुई आसिम रिआज़ की तगड़ी बेइज्जती, लोगों से पूछा- Do you guys love me? लोगों ने कहा- NO !

Posted on

आसिम रियाज को रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से पॉप्युलैरिटी मिली थी। वो फर्स्ट रनरअप थे। शो खत्म होने के बाद आसिम 1-2 म्यूजिक वीडियो में नजर आए, लेकिन इसके बाद या तो जिम के बाहर स्पॉट किया गया या फिर वो सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते नजर आए। उनके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा और वो गुमनामी के अंधेरे में खोने लगे। तभी कुछ दिन पहले आसिम ने दिवंगत एक्टर और BB 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कई खुलासे किए, जिसके बाद वो फिर लाइमलाइट में आ गए। अब उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें पब्लिक उनकी बेइज्जती करती दिखाई दे रही है।

आसिम रियाज की हो गई बेइज्जती
इस वीडियो में आसिम रियाज (Asim Riaz Video) स्टेज पर नजर आ रहे हैं। ये वीडियो होली वाले दिन का बताया जा रहा है, क्योंकि वहां मौजूद लोग रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। मंच पर खड़े आसिम रियाज पब्लिक से पूछते हैं कि क्या आप लोग मुझसे प्यार करते हैं? इस पर दर्शक ‘नहीं’ में जवाब देते हैं। इसके बाद आसिम फिर से वही सवाल पूछते हैं, लेकिन जनता का जवाब वही होता है। ऐसे में आसिम झेंप जाते हैं और गाना प्ले करने की बात करने लगते हैं। फिर वो अपना कॉन्फिडेंस वापस लेकर आते हैं और बोलते हैं- सबकी ऐसी की तैसी।

बिग बॉस और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किए थे खुलासे
आसिम रियाज ने कुछ दिनों पहले इंटरव्यू दिया था और सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार उनके बारे में बात की थी। आसिम ने कहा था कि सिद्धार्थ उनके सपने में आए थे और इसके बाद ही उन्हें पता चला कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। आसिम ने बिग बॉस मेकर्स पर भी आरोप लगाए थे कि वो उन्हें जीतते हुए नहीं देखना चाहते थे।

सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती और फिर दुश्मनी
बिग बॉस का 13वां सीजन काफी हिट रहा था। इसमें आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती हुई थी। सिद्धार्थ पहले आसिम को अपना छोटा भाई मानते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई और फिर ऐसी दुश्मनी हुई कि दोनों पूरे सीजन में एक-दूसरे से भिड़ते ही नजर आए। जब सिद्धार्थ को अंतिम विदाई दी जा रही थी, उस दिन आसिम काफी उदास नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *