‘बेटी को Kiss करने जा रहे थे महेश भट्ट तभी…’ डायरेक्टर ने सुनाई शराब के नशे में धुत्त होने की कहानी !

Posted on

हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट अरबाज खान के शो The Invicibles में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए. महेश भट्ट ने इस इंटरव्यू में अपनी शराब की लत से लेकर किस तरह उनकी शराब छूटी, जैसे टॉपिक्स पर बात की. महेश भट्ट ने बताया कि कुछ साल पहले वे शराब के आदी हुआ करते थे. इस वजह से कई बार उन्हें अपनी पत्नी सोनी राजदान से डांट भी खानी पड़ती थी.

महेश भट्ट अल्कोहल एडिक्ट थे, फिर उन्होंने शराब कैसे छोड़ी? इस ते हुए डायरेक्टपर बात करर कहते हैं, “जब मेरी बेटी शाहीन पैदा हुई, तब बदलाव आया. मैं जब हॉस्पिटल पहुंचा तो मैंने शाहीन को अपनी गोद में उठाया हुआ था. लेकिन जैसे ही मैं उसे किस करने लगा तो मुझे ऐसा लगा, जैसे उसने खुद को मुझसे दूर हटाने की कोशिश की हो. उससे शराब की बदबू बर्दाश्त नहीं हो रही थी. वह कर भी नहीं पाती क्योंकि वह बच्ची थी. लेकिन मैं नशे में था तो इसलिए मुझे ऐसा लग रहा था कि उससे शराब की बदबू बर्दाश्त नहीं हो रही है. तब मैंने शराब पीनी छोड़ दी”.

इस दौरान महेश भट्ट ने उस वाकये को भी याद किया जब वे शराब के नशे में फुटपाथ पर पड़े थे और उन्हें कोई होश नहीं था. उन्होंने बताया कि “एक दिन जब मेरी आंखें खुलीं तो मैंने खुद को जेवीपीडी स्कीम के फुटपाथ पर सोते हुए पाया. मुझे याद है कि मैं जमीन पर था और सुबह होने को थी. मुझे अहसास हुआ कि मैं किसी पार्टी में गया था और फिर वहीं सड़क पर गिर गया और नींद आ गई. मुझे यह भी याद है कि मैं घर तक पैदल चलकर गया था. मैं सोनी (राजदान) के साथ रह रहा था”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *