Kavita Kaushik ने ‘बदसूरत’ कहने पर ट्रोलर को दिया करारा जवाब, कहा- ‘मैं 42 की उम्र में भी..’

Posted on

कॉमेडी-कॉप शो ‘एफआईआर’ में लेडी दबंग पुलिस ऑफिसर ‘चंद्रमुखी चौटाला’ का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं कविता कौशिक (Kavita Kaushik) काफी समय से पर्दे से दूर हैं। हालांकि, इस समय वह सुर्खियों में हैं और वजह है ट्रोलिंग। दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ‘बदसूरत’ कहा था, जिसका अब एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है।

दरअसल, हुआ यूं कि एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्ट्रेस को “41 साल की बदसूरत महिला” कहकर ट्रोल किया था, जिसके जवाब में कविता ने अपनी सही उम्र बताते हुए कहा कि वह इस उम्र में भी ‘सुंदर’ और ‘हॉट’ हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “42!!! और मैं खूबसूरत हूं! और हॉट इतनी हूं कि उफ्फ्फ!!! सॉरी आपको आपके घरवाले पालने में डालकर भूल गए! आपको बड़ा हग, मुझे यकीन है कि आप अच्छे हैं, बस अप्रभावित हैं।”

जैसे ही कविता कौशिक ने ट्रोलर को जवाब देते हुए यह पोस्ट की, वैसे ही फैंस ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सही जवाब दिया।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘इंस्पेक्टर चौटाला आप खूबसूरत हैं।’ यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।

जानकारी के लिए बता दें कि कविता कौशिक ने साल 2017 में अपने बेस्ट फ्रेंड और बिजनेसमैन रोनित बिस्वास के साथ शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे। बाद में दोनों ने अपनी दोस्ती को अगले लेवल पर ले जाते हुई शादी की थी।

कविता कौशिक ने एकता कपूर के शो ‘कुटुंब’ से टीवी पर अपनी शुरुआत की थी। इसके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा 8’, ‘नच बलिए 3’ जैसे डांस रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं। कविता ने वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में ‘बिग बॉस 14’ में भी एंट्री की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘F.I.R’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने लेडी इंस्पेक्टर ‘चंद्रमुखी चौटाला’ का किरदार निभाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *