Salman Khan On Screen Niece Then and Now: ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म में नीलम कोठारी की बेटी और सैफ अली खान-सलमान खान की भांजी का रोल करने वाली क्यूट बच्ची राधिका आपको याद है ना. अरे वही जो इस फिल्म में करिश्मा कपूर को आइने के सामने सजते हुए देख उनकी नकल करती हैं और उन्हें प्यार से मामी कहती हैं. अब याद आया ना. बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए 24 साल हो गए हैं और इन सालों में उस क्यूट बच्ची का लुक काफी बदल गया है. चलिए देखते हैं अब कैसी दिखती हैं सलमान-सैफ को मामा-मामा बोलने वाली क्यूट राधिका को…
बॉलीवुड में फैमिली ड्रामा पर कई फिल्में बनी हैं. ऐसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है. पारिवारिक फिल्मों को बड़े एक्टर्स जहां अपने अभिनय से सजाते हैं वहीं इन फिल्मों के बाल कलाकार का मनमोहक अभिनय भी दर्शकों को फिल्म की ओर खींचने में बड़ी भूमिका निभाता है. ऐसी हीं एक फिल्म है ‘हम साथ-साथ हैं’ (Hum Saath – Saath Hain) . सैफ अली खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, आलोक नाथ, शक्ति कपूर, नीलम कोठारी सहित कई अन्य अभिनेताओं के अभिनय से सजी इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में नीलम की बेटी बनी एक प्यारी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जोया अफरोज (Zoya Afroz).
जोया अफरोज ने जब ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की थीं, तब उनकी उम्र 5 साल की थीं. अब जोया 29 साल की हो गई हैं. 10 जनवरी 1994 में लखनऊ में जन्मीं जोया को फैमिली ड्रामा साल 1999 में रिलीज हुई ‘हम साथ-साथ हैं’ में काफी पसंद किया गया था.
जोया ने बचपन में अपनी क्यूटनेस दिल जीता और अब बड़े होकर इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. उनका लुक और अंदाज पहले से अब पूरी तरह से बदल चुका है.
‘हम साथ-साथ हैं’ के बाद जोया ने ‘प्यार के साथ तिया से’, ‘कहो ना कहो’, ‘यह बेनकाब’, ‘ ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’’ जैसी कई फिल्में कीं.
हाल ही में जोया ‘ मत्स्य कांड’ सीरीज में उर्वशी के रोल में नजर आयी थी. जिसमें अभिनेता रवि दुबे और रवि किशन भी लीड रोल में थे.
बता दें कि जोया फिल्मों के साथ ही साथ मॉडलिंग की दुनिया भी काफी फेमस हैं. इतना हीं नहीं 29 साल की जोया ने 2021 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीता है. इसके साथ ही वह फेमिना मिस इंडिया की सेकेंड रनर अप रही थीं.
बता दें कि अब जोया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मॉडलिंग की दुनिया में छाई रहने वाली जोया इंस्टाग्राम पर तीन लाख से अधिक फालोअर्स रखती हैं.
मॉडलिंग के अलावा जोया वेब सीरीज, म्युजिक वीडियो में नजर आती रहती हैं. जोया ने फरारी जैसी म्युजिक वीडियो में काम किया है. जोया आने वाली फिल्म ‘मॉम कमिंग’ में नजर आएंगी. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी.