Rakhi Sawant: राखी सावंत इन दिनों अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस पति आदिल खान दुर्रानी से अलग हुई हैं। आदिल फिलहाल जेल में हैं। इन सब के बीच राखी सावंत ने दुबई में अपनी डांस और एक्टिंग एकेडमी खोली है। साथ ही ड्रामा क्विन राखी ने अब दुबई में नया घर और कार भी खरीद ली है। हाल ही में राखी दुबई से वापस मुंबई लौटीं और इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान एक्ट्रेस अपने पति और मां को याद कर इमोशनल भी हो गईं।
राखी ने दुबई में खरीदा नया घर
राखी सावंत अपनी एकेडमी के काम के सिलसिले में कुछ समय से दुबई में थीं। जहां से उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था। अब वापस लौटीं राखी ने नया घर और कार खरीदने की जानकारी पैपराजी के साथ शेयर की। इस दौरान उन्हें जिम वियर में स्पॉट किया गया। पैपराजी से बात करते हुए राखी ने कहा, ‘एकेडमी स्टार्ट हुई, वहां पर मैंने एक और घर लिया, गाड़ी ली, मेरी कंपनी ने मुझे दिया।’
राखी को याद आए आदिल
नए घर और कार की जानकारी देने के बाद राखी सावंत इमोशनल हो गईं। उन्होंने उस जगह की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये वही जगह है, जब आदिल के सिर पर मैंने फूल डाले थे। आपको याद आ रहा है। उसका स्वागत किया था और उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बोला कि नाटक है।’
कुछ समय पहले दुबई में एकेडमी का प्रमोशन करते हुए वीडियो आया था सामने
ड्रामा क्वीन राखी सावंत का कुछ समय पहले अपनी डांस और एक्टिंग एकेडमी का प्रमोशन करते हुए एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वो काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थीं। इस दौरान उन्होंने जींस और ब्लैक टॉप पहना हुआ था। जिसमें वो अपनी एकेडमी का प्रमोशन करती नजर आ रही थीं। राखी ने कहा, ‘अगर आप को हीरो बनने का है हीरोइन बनने का है, बॉलीवुड हॉलीवुड हम ले जाएंगे।’
जेल में बंद हैं आदिल
बता दें कि राखी ने आदिल पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। आदिल पर मॉडल तनु के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, मारपीट और पैसे लेने का आरोप है। राखी ने जनवरी में आदिल से शादी की बात मीडिया के सामने उजागर की, जिसके कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस ने पति पर कई संगीन आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया। जिसके बाद आदिल खान दुर्रानी को 7 फरवरी को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया था। सोमवार 20 फरवरी को आदिल की पुलिस हिरासत खत्म हो गई। जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल आदिल मैसूर जेल में बंद हैं।