काजोल 48 की उम्र में भी ढाती हैं कहर, चाहती हैं और प्यार, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- ‘जब कोई मर्द आप पर…’

Posted on

काजोल की गिनती बॉलीवुड की सबसे बिंदास और बबली गर्ल के तौर पर होती है. वह 48 साल की हो गई हैं और इस उम्र में भी कई यंग एक्ट्रेस को मात देती हैं. वह काफी अट्रैक्टिव लगती हैं. वह जब साड़ी में होती हैं, लोगों को तेजी से अट्रैक्ट करती हैं. काजोल साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं. ट्रेडिशनल अवतार काजोल पर खूब जंचता है.

काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल में उन्होंने सुर्ख लाल साड़ी में तस्वीरें शेयर की और अपनी फीलिंग्स को बयां किया.काजोल नेवी ब्लू प्री-स्टिच्ड सुर्ख लाल साड़ी बेहद गॉर्जियसल लगीं. उन्होंने साड़ी को स्टाइलिश स्ट्रैपी ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना था.

काजोल ने डैंगलर ईयररिंग्स पहने थे. बात करें मेकअप की, तो उन्होंने आंखों पर कंटूर्ड चीक्स, सिल्वर आईशैडो, आईलाइनर और भरपूर मस्कारा लगाया था.काजोल ने होंठों को ब्राउन लिपस्टिक से कलर किया हुआ था जबकि बालों को बन किया हुआ था. काजोल ने अपने इस लुक से लोगों का दीवाना बना रही हैं.

काजोल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “सिर्फ कुछ ही कपड़े आप पर जंचते हैं, जैसे एक आदमी आपसे प्यार करता है. बिना शर्त के.” इससे पहले काजोल ने सेक्विन ड्रेप साड़ी में अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में इनका बिल्कुल अलग अंदाज और स्टाइल देखने को मिला.

काजोल ने इस साड़ी को एक स्ट्रेपी ब्लाउज़ के साथ मैच किया, जो उन्हें मॉडर्न लुक दे रहा था. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्हें केवल एक जोड़ी हीरे की बालियां पहनी. ब्लैक स्मोकी आंखों, हाइलाइट किए हुए गालों और ब्राउन ग्लॉसी लिप्स के साथ काजोल के लुक में चार चांद लगे दिखे. वह बेहद खूबसूरत दिखीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *