Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam Trolled: बिग बॉस 16 की फाइनलिस्ट अर्चना गौतम शो के बाहर भी फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ती। अर्चना मीडिया में अक्सर स्पॉट होती है, लेकिन इस बार पैपराजी से बात करते वक्त उनसे एक गलती हो गई, जो उन पर भारी भी पड़ गई।
घर ढूंढ रही हैं अर्चना
अर्चना गौतम इन दिनों मुंबई में अपने लिए नया घर तलाश कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस को पैपराजी ने एक बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया। जहां वो अपने लिए घर देखने आई थीं।
अर्चना से हुई ये गलती
पैपराजी के साथ हुई इस मुलाकात में अर्चना ने बताया कि मुंबई में उन्हें अपने लिए पसंद का घर नहीं मिल पा रहा है। अब यहां भी वो अपने लिए घर देखने आई हैं। इस बीच पैपराजी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो हॉट लग रही हैं। पैपराजी को जवाब देते हुए अर्चना ने इतराते हुए कहा, ‘हॉट तो मैं हूं।’ इसके बाद वो सीधा बिल्डिंग के अंदर चली गईं।
लोगों ने की अर्चना की छीछालेदर
अर्चना गौतम की इसी बात पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल कर दिया। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘इसका अलग ही चल रहा है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ये मुंबई में रहेगी क्या, क्या हुआ नेता से अभिनेता बनना है क्या।’
लोगों ने बताया राखी सावंत 2.0
अर्चना की तुलना ड्रामा क्वीन राखी सावंत से करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘राखी सावंत 2.0।’ एक यूजर ने तो अर्चना की फिजिक पर भी कमेंट किया और कहा, पे’ट निकला है भइया।’ एक और यूजर ने कहा, ‘ये तो राखी सावंत वाइब्स दे रही है।’
फैंस ने लुटाया प्यार
अर्चना की ट्रोलिंग के अलावा सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की। फैंस को उनका अंदाज बेहद पसंद आया और उन्होंने अपनी चेहती को ढेर सारा प्यार दिया।