टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और एक्टर राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादी जब से हुई है, उनका रिश्ता हमेशा ही खबरों में बना हुआ है. पिछले साल अपने तलाक की घोषणा कर एक इंटरव्यू के जरिए एक-दूसरे पर कई आरोप लगाने के बाद सोमवार को एक्ट्रेस चारू एक बार फिर अपने अलग हो चुके पति राजीव सेन के साथ नजर आईं. राजीव और चारू दोनों ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें ये दोनों अपनी बेटी जिआना के साथ चारू का बर्थडे सेलीब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. अब चारू और राजीव की ये तस्वीरें देख फैंस काफी कंफ्यूज हो गए हैं.
चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो और राजीव साथ दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में ये ‘हैप्पी फैमली’ अवतार में दिख रहे हैं. चारू ने इस पोस्ट के कैप्शन में अपना जन्मदिन स्पेशल बनाने के लिए राजीव का शुक्रिया भी किया है. वहीं राजीव ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेटी के अलावा सिर्फ चारू के साथ भी क्लोज नजर आ रहे हैं.
जैसे ही इन दोनों ने ये तस्वीरें शेयर की, लोगों ने इन्हें इन हैप्पी तस्वीरें के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यजूर ने लिखा, ‘इन दोनों का क्या ड्रामा है, समझ ही नहीं आता.’वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कभी ये कहते हैं, ये तलाक ले रहे हैं. कभी ये कहते हैं, ये साथ हैं. इन लोगों ने शादी का मजाक बना दिया है.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये सीरियल आपके ऊपर बनना चाहिए.’
पिछले साल चारू ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि राजीव ने कैसे प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें अकेला छोड़ दिया था. चारू ने ये भी कहा था कि अब कुछ भी हो जाए पर वह कभी राजीव के पास वापस नहीं लौटेंगी. इस इंटरव्यू के दौरान चारू भावुक हो कर रोते हुए भी नजर आई थीं. हालांकि अपने इस इंटरव्यू से पहले चारू ने कहा था कि अपनी बेटी के लिए वो दोनों अपने रिश्ते को एक मौका देकर देखेंगे. दरअसल शादी के पहले साल से ही इन दोनों के रिश्ते की खटास लोगों के सामने आती रही है.