बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी एक्टिंग करियर की ‘सेकंड इनिंग’ खेल रही हैं. 2017 में ‘मुझे काम चाहिए’ जैसे सोशल मीडिया पोस्ट से रातों-रात चर्चा में आईं नीना इन दिनों कई अहम किरदारों का हिस्सा बनी हुई हैं. ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज हो या फिर ‘बधाई हो’, ‘वध’, ‘गुड बाय’ और ‘ऊंचाई’ जैसी फिल्में, नीना इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अपनी एक फिल्म का ऑडिशन देने के लिए नीना गुप्ता को अपने घर में काम करने वाली मेड की सलवार पहनकर जाना पड़ा. चलिए हम बताते हैं कि आखिर कौनसी थी वो फिल्म और नीना गुप्ता को ऐसा क्यों करना पड़ा.
ये किस्सा है फिल्म ‘बधाई हो’ का. इस रोल के लिए राइटर अक्षत ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई जो नीना को बहुत पसंद आई. नीना गुप्ता ने अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ में लिखा है, ‘स्क्रिप्ट सुनते ही मैं बहुत खुश हो गई. मैंने एक बार भी इस पर नहीं सोचा कि पूरी पिक्चर में मुझे प्रेगनेंट रहना पड़ेगा, उल्टे मैं स्क्रिप्ट से और अपने रोल से इतनी खुश थी कि मैंने फटाफट ‘हां’ कर दी. हां कर दी तो अमित शर्मा, जो डायरेक्टर हैं, वो अब मुझसे मिलना चाहते थे.’
वो आगे लिखती हैं, ‘मुझे रोल के बारे में तो मालूम था, तो मैंने सोचा, अच्छा, यह मध्यवर्गीय परिवार की जो औरत है यह ऐसी-ऐसी है तो इसके लिए जब मैं अमित जी से मिलने जाऊंगी तो मुझे ढीला-सा सलवार कमीज पहनकर जाना चाहिए. एक कमीज तो मेरे पास मिल गई लेकिन मेरी सलवारें थोड़ी स्टाइलिश थीं. फिर मुझे ध्यान आया कि घर में मेरा जो स्टाफ काम करता है, उनमें निर्मला है और वो ऐसी सलवारें पहनती है. मैंने उससे कहा, ‘जरा, अपनी एक सलवार दिखा मुझे, सफेद रंग की.’ उसने मुझे एक दिखाई जो कि मुझे फिट आ गई. फिर क्या था, वो सलवार और अपनी कमीज पहनकर मैं मीटिंग के लिए गई.’
नीना गुप्ता आगे बताती हैं कि अमित से मीटिंग के बाद मैं घर वापस आ गई. मैं बहुत नर्वस थी कि पता नहीं मुझे यह रोल मिलेगा कि नहीं मिलेगा, क्या वो मुझसे इम्प्रेस हुए? कुछ पता नहीं चला था. 1 हफ्ते तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो मुझे लगा कि अब तो मुझे यह रोल नहीं मिलेगा. लेकिन फिर उसके बाद एक दिन फोन आया कि मुझे यह रोल मिल गया है. मैं तो खुशी के मारे उछल पड़ी.’ आपको बता दें कि नीना गुप्ता की ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई और इस फिल्म के लिए उन्हें उनकी जिंदगी का पहला ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
दरअसल नीना गुप्ता 1985 के समय में टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम थीं. उनका टीवी सीरियल ‘सांस’ सुपरहिट था और नीना को घर-घर में जाना जाता था. लेकिन फिर नीना ने विवेक मेहरा (Vivek Mehra) से शादी कर ली और धीरे-धीरे सिनेमा की दुनिया से दूर हो गईं. नीना गुप्ता ने अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ में जिक्र करते हुए लिखा है कि कई लोग उन्हें देखकर कहते थे, ‘अरे, आप दिल्ली से कब आईं. आप शादी के बाद दिल्ली चली गई हैं न?’ नीना इस बात से काफी परेशान हो जाती थीं. क्योंकि वो उस समय मुंबई में ही रह रही थीं. इसी के चलते 2017 में नीना ने पोस्ट लिखा, ‘मैं बंबई में रहती हूं और काम कर रही हूं. मैं एक अच्छी एक्टर हूं और अच्छे काम का इंतजार कर रही हूं.’ नीना के इस पोस्ट ने उस समय हंगामा मचा दिया और उन्हें इसी पोस्ट के बाद उनकी फिल्म ‘बधाई हो’ मिली.