बॉलीवुड की 8 पॉपुलर ‘देवर-भाभी’ की जोड़ियां, कमाल की बॉन्डिंग, कुछ की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी है लाजबाव !

Posted on

‘देवर और भाभी’ का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें दोस्ती, ममता, और आत्मीयता तीनों होती है. कुछ ऐसा ही रिश्ता बॉलीवुड सितारे भी रखते हैं. आज की इस स्टोरी में हम आपको बी-टाउन की 8 ऐसी देवर-भाभी की जोड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आपस में एक बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. बॉलीवुड सितारे हमेशा से अपने करीबी रिश्तों को लेकर खबरों में रहते हैं. इन रिश्तों में वह प्यार, टकराव और फिर अलगाव इन सभी चीजें से गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही रिश्ता ‘देवर और भाभी’ का है. आज हम आपको बॉलीवुड की ‘देवर और भाभी’ की 8 जोड़ियों के बारे में जिसमें आपस में बहुत सारा प्यार और सम्मान भरा है.

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) अपने देवर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के बेहद करीब हैं. खुद ईशान भी अपनी भाभी को अमेजिंग भाभी बता चुके हैं.बता दें कि मीरा राजपूत अपने देवर ईशान खट्टर से उम्र में एक साल ही बड़ी हैं, जिस वजह से दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग भी अच्छी है.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग शादी रचाई है. बता दें कि विक्की का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम सनी कौशल (Sunny Kaushal) है. ऐसे में कैट-सनी आपस में देवर-भाभी जैसा संबंध रखते हैं. कैट अक्सर अपने देवर संग फोटो और वीडियो शेयर उनकी तारीफें करती रहती हैं.

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और विद्या बालन (Vidya Balan) दोनों ही बॉलीवुड के जाने-माने सितारे हैं. लविंग ‘देवर और भाभी’ की जोड़ी में इनका भी नाम शामिल है. ये देवर-भाभी की जोड़ी अक्सर कई मौकों पर एक साथ स्पॉट होती है. ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के साथ एक इंटरव्यू में आदित्य ने भाभी विद्या बालन के साथ अपने रिलेशनशिप पर बातें करते हुए कहा था विद्या उनके साथ काफी दोस्ताना संबंध शेयर करती हैं. वे दोनों खूब बातें करते हैं और एक दूसरे का ख्याल रखते हैं. बता दें कि विद्या ने आदित्य के भाई डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय कपूर संग शादी रचाई है. ऐसे में आदित्य विद्या बालन के देवर हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अपने देवर अभिनेता उदय चोपड़ा (Uday Chopra) भी खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. बता दें कि रानी मुखर्जी ने उदय चोपड़ा के भाई फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से संग शादी रचाई है. कपल की एक बेटी आदिरा है. याद दिला दें कि जब आदिरा का जन्म हुआ था तब इस न्यूज को रानी के देवर उदय चोपड़ा ने ही लोगों के साथ शेयर किया था.

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor) भी अपनी प्यारी भाभी संग प्यार भरा रिश्ता शेयर करते हैं. अब आप सोच रहें होंगे की अर्जुन की भाभी कौन है, तो आपको बता दें कि मोहित मारवाह अर्जुन कपूर के कजिन है. मोहित मारवाह की शादी अंतरा मोतीवाला (Antara Motiwala) संग हुई. अंतरा मोतीवाला अर्जुन की भाभी हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती थीं. आपको बता दें कि रील से हटकर ये दोनों रीयल लाइफ में काफी क्लोज फ्रेंड थे. श्रीदेवी ने अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर संग शादी की थी.ऐसे में वह अनिल की भाभी लगती थीं. ‘स्पॉटबॉय’ से इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने बताया था कि श्रीदेवी के निधन के बाद वो अक्सर उन्हें मिस करते हैं.

वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी भाभी जानवी से बहुत प्यार करते हैं और उनके बेहद करीब हैं. बता दें कि जानवी वरुण के बड़े भाई रोहित धवन की वाइफ हैं. गौरतलब है कि जब जानवी पहली बार मां बनीं थी तब वरुण ने ही उनकी डिलीवरी के बाद अपनी भाभी का घर पर जोरदार स्वागत किया था और इस स्वागत का एक वीडियो शेयर अपनी भाभी और अपनी भतीजी पर खूब प्यार लुटाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *